/newsnation/media/media_files/2025/11/06/kantara-chapter-1-to-param-sundari-these-5-films-trending-on-ott-platforms-1-2025-11-06-22-22-48.jpg)
Pawan Singh Wife Jyoti Singh
Pawan Singh Wife Jyoti Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. जी हां, सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, हर जगह उनकी चर्चा हो रही है. ज्योति सिंह इस समय काराकाट विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं, और अब उन्होंने एक बार फिर आर्थिक मदद की अपील करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें वो अपने हाथ में QR कोड थामे नजर आ रही हैं. इसके अलावा उन्होंने दो और तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें भी QR कोड दिखाई दे रहा है. इस पोस्ट के साथ ज्योति ने एक लंबा कैप्शन लिखा है, जिसमें उन्होंने लोगों से मदद की अपील की है और अपने मन की बात खुलकर कही है.
'मैं तो एक तुच्छ महिला हूं'
पोस्ट में ज्योति सिंह ने लिखा, 'राम और कृष्ण जैसे अवतारी पुरुषों को भी समाज से बहुत कुछ सहना पड़ा था. मैं तो एक तुच्छ महिला हूं, जो विभिन्न दंशों को झेलकर भी कुछ लोगों द्वारा दोषी बताई जाती रही हूं. कुछ लोग मेरी आंखों के आंसू और मेरे विलाप में भी छल और नाटक देखते हैं.' उन्होंने आगे लिखा, 'लेकिन मेरे जैसे लाखों पीड़ितों की आवाज को सशक्त करने के लिए मैं काराकाट विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रही हूं.'
लोगों से मांगी आर्थिक मदद
ज्योति सिंह ने अपने पोस्ट में आगे कहा, 'मुझे अपार जन समर्थन मिल रहा है. चुनाव की इस मुहिम को और मजबूत करने में कृपया मेरी मदद करें. जो भी संभव हो, नीचे दिए गए QR कोड पर सहयोग राशि भेजें. मैं बड़ी आशा के साथ, आपकी बेटी, बहन और जिम्मेदारी बनकर आपकी चौखट पर खड़ी हूं.' उन्होंने यह भी लिखा कि उन्होंने पिछले चुनाव से अब तक काराकाट का दामन नहीं छोड़ा है और हमेशा जनता के सुख-दुख में शामिल रही हैं. ज्योति ने लिखा, 'आज आपकी बेटी आपसे मदद मांग रही है.'
यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन
ज्योति सिंह के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई यूजर्स ने उनका हौसला बढ़ाया, तो कुछ ने उनके कदम पर सवाल भी उठाए. ज्योति सिंह की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, '50000 दे दिए दीदी.' तो वहीं एक यूजर ने लिखा, 'ज्योति सिंह दी को सहयोग के रूप में अपना आशीर्वाद जरूर दीजिए.' एक और यूजर ने लिखा, 'भीख मांगने का ये कौन सा तरीका है?'
ये भी पढ़ें: Mastiii 4 का जबरदस्त गाना ‘पकड़ पकड़’ रिलीज, सॉन्ग में तिकड़ी की मस्ती ने जीता दर्शकों का दिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us