Mastiii 4 का जबरदस्त गाना ‘पकड़ पकड़’ रिलीज, सॉन्ग में तिकड़ी की मस्ती ने जीता दर्शकों का दिल

Mastiii 4 Pakad Pakad Song Released: ‘मस्ती 4’ फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था. इसी बीच अब मेकर्स ने फिल्म का मच अवेटेड गाना ‘पकड़ पकड़’ शानदार अंदाज में लॉन्च कर दिया है.

Mastiii 4 Pakad Pakad Song Released: ‘मस्ती 4’ फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था. इसी बीच अब मेकर्स ने फिल्म का मच अवेटेड गाना ‘पकड़ पकड़’ शानदार अंदाज में लॉन्च कर दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Mastiii 4 new song Pakad Pakad released trio fun in song won audience hearts

Mastiii 4 Pakad Pakad Song Released:

Mastiii 4 Pakad Pakad Song Released: मुंबई में आज वेवबैंड प्रोडक्शन ने फिल्म ‘मस्ती 4’ का मच अवेटेड गाना ‘पकड़ पकड़’ शानदार अंदाज में लॉन्च किया. जी हां, फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और आज ये इंतजार पूरे धूमधड़ाके के साथ खत्म हो गया. तो चलिए हम आपको इस गाने के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

लॉन्च इवेंट में शामिल हुई फिल्म की पूरी टीम

आपको बता दें कि लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही. इसमें रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, तुषार कपूर, मिलाप मिलन झावेरी, रूही सिंह, श्रेया शर्मा, एलनाज नूरौज़ी, शाद रंधावा, निशांत मलकानी, ए. झुनझुनवाला, शिखा करण अहलूवालिया, इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया और उमेश बंसल शामिल थे. इस मौके पर मंच पर ठहाके, संगीत और पुरानी ‘मस्ती’ फ्रेंचाइज की दोस्ती का जबरदस्त माहौल देखने को मिला.

Mastiii 4

एनर्जी से भरपूर डांस नंबर 

‘पकड़ पकड़’ एक जोश और एनर्जी से भरपूर डांस नंबर है, जो फिल्म के कॉमिक और शरारती मूड को बखूबी दर्शाता है. इसमें बॉलीवुड की मशहूर तिकड़ी- रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी- यानी अमर, मीत और प्रेम, अपने पुराने मस्तीभरे अंदाज में नजर आ रहे हैं. बता दें, गाने के बोल दानिश साबरी ने लिखे हैं, जबकि मीत ब्रदर्स ने इसे कंपोज और गाया है. बड़े स्तर पर फिल्माया गया ये ट्रैक तिकड़ी की शानदार टाइमिंग, मज़ेदार केमिस्ट्री और झूमने पर मजबूर कर देने वाले बीट्स से भरपूर है.

दो और गाने होंगे जल्दी रिलीज

लॉन्च के दौरान मीत ब्रदर्स ने कहा, 'ये हमारा मिलाप के साथ तीसरा प्रोजेक्ट है और हमेशा की तरह अनुभव शानदार रहा. मिलाप को अपनी विजन का पूरा अंदाज़ा होता है और वह हर गाने में अलग एनर्जी भर देते हैं. ‘पकड़ पकड़’ एक प्यारा, नॉटी और फिल्म की वाइब को आगे बढ़ाने वाला ट्रैक है. हमने ‘मस्ती 4’ के लिए दो और गाने तैयार किए हैं- ‘वन इन करोड़’ और ‘नागिन’, जो जल्द ही रिलीज होंगे.'

इस बार तुषार कपूर, नरगिस फाखरी और अरशद वारसी भी इस कॉमिक दंगल का हिस्सा हैं. इनके अलावा श्रेया शर्मा, रूही सिंह, एलनाज़ नूरौज़ी, निशांत मलकानी और शाद रंधावा भी फिल्म में अपने किरदारों से रंग भरते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: चुनावी बयान से फिर सुर्खियों में आए खेसारी लाल यादव, बोले- 'राम मंदिर बनाकर क्या मैं मास्टर बन जाऊंगा?'

Aftab Shivdasani Vivek Oberoi Riteish Deshmukh Mastiii 4
Advertisment