/newsnation/media/media_files/2025/11/06/khesari-lal-yadav-again-made-headlines-with-his-election-statement-on-ram-mandir-2025-11-06-20-17-47.jpg)
Khesari Lal Yada
Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों राजनीति की दुनिया में भी एक्टिव हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज, 6 नवंबर को पूरी हो चुकी है. इस बीच, आरजेडी प्रत्याशी के तौर पर छपरा सीट से चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. तो चलिए आपको भी बताते हैं अब उन्होंने क्या कुछ कहा?
क्या कहा खेसारी लाल यादव ने?
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान खेसारी लाल यादव ने कहा, 'राम मंदिर पढ़कर क्या मैं मास्टर बन जाऊंगा? राम मंदिर में पढ़कर क्या मैं प्रोफेसर या अफसर बन जाऊंगा? आस्था अपनी जगह है, लेकिन देश को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा जरूरी है. आप राम मंदिर बनाइए, मस्जिद बनाइए, सब बनाइए, लेकिन हमारे बच्चों की शिक्षा और भविष्य के लिए भी काम कीजिए.' खेसारी ने कहा कि देश के विकास के लिए शिक्षा सबसे अहम है और सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए.
'मैं अपने बयान पर कायम हूं'
अपने बयान पर सफाई देते हुए खेसारी ने कहा, 'हमारे लिए रोज़गार भी तो दो, उसके लिए क्या ट्रंप को वोट करेंगे हम? नहीं ना, हमने आपको ही वोट किया है. मैं अपने बयान पर कायम हूं. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि राम मंदिर मत बनाइए, मैं यह कह रहा हूं कि मंदिर भी बनाइए लेकिन हमारे बच्चों के लिए अच्छी यूनिवर्सिटी भी बनाइए.' उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग खेसारी के विचारों की सराहना कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
छपरा सीट से मैदान में अकेले खेसारी
गौरतलब है कि खेसारी लाल यादव इस बार आरजेडी के टिकट पर छपरा से चुनावी मैदान में हैं. हालांकि कई भोजपुरी स्टार्स इस बार भी राजनीति में उतर चुके हैं, लेकिन खेसारी बिना किसी बड़े फिल्मी या राजनीतिक चेहरे के समर्थन के अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता खेसारी के इस बेबाक अंदाज और शिक्षा पर केंद्रित सोच को कितना समर्थन देती है और छपरा की सीट पर कौन बाजी मारता है.
ये भी पढ़ें: Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda जल्द लेंगे सात फेरे? उदयपुर में होगी ग्रैंड वेडिंग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us