/newsnation/media/media_files/2025/11/06/rashmika-mandanna-and-vijay-deverakonda-will-soon-grand-wedding-in-udaipur-know-details-2025-11-06-18-28-03.jpg)
Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda Wedding Date
Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda Wedding Date: बॉलीवुड और साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पिछले कुछ समय से अपने कथित बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा संग सगाई की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. जिसके बाद ये भी कहा गया कि दोनों सगाई के बाद फरवरी महीने में शादी करने वाले हैं. इसी बीच अब नई रिपोर्ट्स के अनुसार, ये पता चला है कि ये पॉपुलर कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. तो चलिए हम आपको भी इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
फरवरी 2026 में होगी शादी
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रश्मिका और विजय देवरकोंडा 26 फरवरी 2026 को सात फेरे लेंगे. दोनों की ग्रैंड वेडिंग राजस्थान के उदयपुर स्थित एक शाही महल में होने की संभावना है. खबरों के अनुसार, कपल ने 3 अक्टूबर 2025 को हैदराबाद में सीक्रेट सगाई की थी. हालांकि, अब तक न तो रश्मिका और न ही विजय ने इस खबर पर कोई आधिकारिक बयान दिया है.
I'll marry VIJAY❤️
— THE🗿𝕏 (@TheDEVERA_fan) November 5, 2025
Says RashmikaDeverakonda#VijayDeverakonda#RashmikaMandannapic.twitter.com/PXhHsQ0wfx
ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
रश्मिका और विजय की मुलाकात फिल्म ‘गीता गोविंदम’ (2018) के सेट पर हुई थी. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. बाद में ये जोड़ी ‘डियर कॉमरेड’ (2019) में फिर साथ नजर आई, जहां इनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया. तब से दोनों की डेटिंग की खबरें लगातार सुर्खियों में हैं. कई बार दोनों को छुट्टियों और रेस्टोरेंट्स में एकसाथ स्पॉट भी किया गया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मिका ने सगाई को लेकर कहा था, 'सभी को इस बारे में पता है...'
रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो रश्मिका हाल ही में मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म ‘थामा’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे. अब एक्ट्रेस की अगली फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us