Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda जल्द लेंगे सात फेरे? उदयपुर में होगी ग्रैंड वेडिंग

Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda Wedding Date: रिपोर्ट्स के द्वारा ये पता चला है कि पॉपुलर कपल रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda Wedding Date: रिपोर्ट्स के द्वारा ये पता चला है कि पॉपुलर कपल रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda will soon grand wedding in Udaipur know details

Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda Wedding Date

Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda Wedding Date: बॉलीवुड और साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पिछले कुछ समय से अपने कथित बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा संग सगाई की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. जिसके बाद ये भी कहा गया कि दोनों सगाई के बाद फरवरी महीने में शादी करने वाले हैं. इसी बीच अब नई रिपोर्ट्स के अनुसार, ये पता चला है कि ये पॉपुलर कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. तो चलिए हम आपको भी इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

फरवरी 2026 में होगी शादी

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रश्मिका और विजय देवरकोंडा 26 फरवरी 2026 को सात फेरे लेंगे. दोनों की ग्रैंड वेडिंग राजस्थान के उदयपुर स्थित एक शाही महल में होने की संभावना है. खबरों के अनुसार, कपल ने 3 अक्टूबर 2025 को हैदराबाद में सीक्रेट सगाई की थी. हालांकि, अब तक न तो रश्मिका और न ही विजय ने इस खबर पर कोई आधिकारिक बयान दिया है.

ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

रश्मिका और विजय की मुलाकात फिल्म ‘गीता गोविंदम’ (2018) के सेट पर हुई थी. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. बाद में ये जोड़ी ‘डियर कॉमरेड’ (2019) में फिर साथ नजर आई, जहां इनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया. तब से दोनों की डेटिंग की खबरें लगातार सुर्खियों में हैं. कई बार दोनों को छुट्टियों और रेस्टोरेंट्स में एकसाथ स्पॉट भी किया गया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मिका ने सगाई को लेकर कहा था, 'सभी को इस बारे में पता है...'

रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें, तो रश्मिका हाल ही में मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म ‘थामा’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे. अब एक्ट्रेस की अगली फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: 'कई एक्टर सिर्फ 8 घंटे काम करते हैं', शिफ्ट विवाद में हुई Yami Gautam की एंट्री, बोलीं- 'दीपिका का मुद्दा क्यों बनाया गया?'

Rashmika Mandanna Wedding Vijay Deverakonda Rashmika Mandanna
Advertisment