'कई एक्टर सिर्फ 8 घंटे काम करते हैं', शिफ्ट विवाद में हुई Yami Gautam की एंट्री, बोलीं- 'दीपिका का मुद्दा क्यों बनाया गया?'

Yami Gautam On 8 Hour Shift: इन दिनों बॉलीवुड में 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ी हुई है. ऐसे में दीपिका, काजोल और रानी मुखर्जी के बाद, अब इस बहस में यामी गौतम भी शामिल हो गई हैं.

Yami Gautam On 8 Hour Shift: इन दिनों बॉलीवुड में 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ी हुई है. ऐसे में दीपिका, काजोल और रानी मुखर्जी के बाद, अब इस बहस में यामी गौतम भी शामिल हो गई हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Yami Gautam enters Bollywood 8 hours shift controversy says Why was Deepika padukone made issue

Yami Gautam On 8 Hour Shift

Yami Gautam On 8 Hour Shift: बॉलीवुड में इन दिनों 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ी हुई है. जी हां, ये विवाद तब शुरू हुआ जब बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फिल्म प्रोड्यूसर्स से 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी, जिसके बाद उन्हें फिल्म 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2' से बाहर कर दिया गया. इसके बाद से इंडस्ट्री में 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर काफी चर्चा हो रही है. दीपिका के बाद, काजोल और रानी मुखर्जी ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी थी, और अब इस बहस में एक्ट्रेस यामी गौतम भी शामिल हो गई हैं.

Advertisment

यामी गौतम ने कही ये बात

यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म 'हक' के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसमें उनके साथ इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. वहीं एक इंटरव्यू में यामी ने 8 घंटे की शिफ्ट पर अपनी राय रखते हुए कहा कि कई एक्टर्स के कॉन्ट्रैक्ट में नाइट शूट का कोई प्रावधान नहीं होता है. वो 5 दिन 8 घंटे शूट करते हैं, और ये पहले से डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर के बीच तय किया जाता है.

'इसे मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है?'

यामी गौतम ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'अगर किसी फीमेल एक्टर ने यह कहा है, तो इसे मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? आखिरकार हम सभी इंसान हैं, जो कठिन परिस्थितियों में आर्ट और इमोशन को साकार करते हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि अगर प्रोडक्शन को समय सही लगता है तो समय के बारे में सवाल करना गलत है. अगर यह सही लगता है, तो वो आगे बढ़ते हैं, और अगर नहीं, तो वो नहीं करते.'

यामी ने आगे कहा, 'हमारे फील्ड में कई सारी जटिलताएं होती हैं- लोकेशन, परमिशन, संयोजन, दूसरे एक्टर और टेक्नीशियन की उपलब्धता, आदि. इसलिए टाइम कैप की यह पूरी अवधारणा मेरे लिए एक अभिनेता, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के बीच सहयोग और समझ पर आधारित है, और यह सब्सेक्टिव है.'

ये भी पढ़ें: इतने करोड़ की मालकिन हैं 25 साल की Maithili Thakur? यहां जानें सिंगर की नेटवर्थ और इनकम

Emraan Hashmi Deepika Padukone Haq Yami Gautam
Advertisment