/newsnation/media/media_files/2025/11/06/maithili-thakur-worth-so-many-crores-know-about-her-net-worth-and-income-here-bihar-election-2025-2025-11-06-16-51-52.jpg)
Maithili Thakur Net Worth
Maithili Thakur Net Worth: मशहूर सिंगर मैथिली ठाकुर इन दिनों संगीत के साथ-साथ राजनीति में भी सुर्खियां बटोर रही हैं. जी हां, संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकीं मैथिली ठाकुर अब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार हैं. उनके फैंस और दर्शक उनकी राजनीति में एंट्री के साथ-साथ उनकी नेटवर्थ और इनकम को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं. तो चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं मैथिली ठाकुर की नेट वर्थ और इनकी इनकम के बारे में…
मैथिली ठाकुर का जीवन
मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में हुआ था. वो एक संगीत-प्रेमी परिवार में पली-बढ़ी हैं, जहां उनके पिता, रमेश ठाकुर, एक संगीत टीचर हैं और उनकी माता, भारती ठाकुर, एक हाउसवाइफ हैं. मैथिली ने चार साल की उम्र में ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था और उनके पूरे परिवार में कला और संगीत की गहरी समझ और रुचि है. उनके बड़े भाई ऋषभ ठाकुर एक तबला वादक हैं, जबकि छोटे भाई अयाची ठाकुर भी एक सिंगर हैं.
मैथिली ठाकुर की सिंगिंग जर्नी
कम उम्र में ही मैथिली ठाकुर ने संगीत जगत में एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है. उन्हें 'द राइजिंग स्टार' जैसे रियलिटी शो से पहचान मिली, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मैथिली ठाकुर की वर्सटाइल प्रतिभा ने उन्हें हिंदी, मैथिली, भोजपुरी, और बांग्ला सहित कई भारतीय भाषाओं में गाने का मौका दिया. इसके साथ ही, उनका यूट्यूब चैनल भी लगातार बढ़ती लोकप्रियता की मिसाल बन गया है.
यूट्यूब पर बेमिसाल सफलता
मैथिली ठाकुर का यूट्यूब चैनल 'मैथिली ठाकुर ऑफिशियल' खासा पॉपुलर है. उनके इस चैनल पर 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, जो उनकी सिंगिंग के दीवाने हैं. लोक गीतों, भजनों, और शास्त्रीय गानों की अमेजिंग प्रेसेंटेशन्स के कारण मैथिली ठाकुर यूट्यूब की दुनिया में एक बड़े सितारे के रूप में उभरी हैं.
मैथिली ठाकुर की नेटवर्थ
राजनीति में उतरने के साथ ही मैथिली ठाकुर ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया. उनके नामांकन के साथ दाखिल किए गए शपथपत्र के अनुसार, उनकी कुल चल संपत्ति 2,32,33,255 है. इसमें 1.80 लाख नगद, 2 करोड़ से अधिक की कीमत के वाहन और कीमती गहनों का कलेक्शन
भी शामिल है. इसके अलावा, उनकी अचल संपत्ति का मूल्य 47 लाख है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 1.5 करोड़ रुपये आंका गया है.
मैथिली ठाकुर की इनकम
मैथिली ठाकुर की संपत्ति और इनकम का प्रमुख स्रोत उनके सिंगिंग परफॉर्मेंस, सोशल मीडिया और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं. वो अपने लाइव शो से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके एक शो की फीस 5 लाख से 7 लाख के बीच होती है. अगर वो महीने में 12 से 15 शो करती हैं, तो उनकी अनुमानित मासिक आय 90 लाख से 1 करोड़ तक हो सकती है.
ये भी पढ़ें: TRP में इस शो ने मारी बाजी, तो बिग बॉस 19 को मिली ये पॉजिशन, जानें बाकी शोज की लिस्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us