/newsnation/media/media_files/2025/11/06/trp-list-this-week-anupama-became-number-know-full-list-one-bigg-boss-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-tmkoc-2025-11-06-15-42-44.jpg)
TRP This Wee
TRP This Week: टीवी शोज की टीआरपी रेटिंग्स का फैंस को हर हफ्ते बेसब्री से इंतजार रहता है और इस हफ्ते, यानी 43वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स आ चुकी हैं. तो फिर देर किस बात की आइए जानते हैं कि कौन से शोज ने इस हफ्ते टॉप 10 में अपनी जगह बनाई और किस शो ने बाजी मारी.
पहले नंबर पर अनुपमा
इस हफ्ते भी, अनुपमा शो ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी है. अनुपमा का शो एक बार फिर पहले नंबर पर है, और इसे पछाड़ पाना किसी भी शो के लिए नामुमकिन सा लगता है. शो की दिलचस्प कहानी, शानदार एक्टिंग और हाई-वोल्टेज ड्रामा दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं. रुपाली गांगुली इस शो में लीड रोल में हैं और उनका किरदार हर हफ्ते नई ऊंचाइयों को छू रहा है.
दूसरे नंबर पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2'
वहीं स्मृति ईरानी का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' दूसरे नंबर पर बना हुआ है. इस शो में ट्विस्ट और टर्न्स का सिलसिला लगातार जारी है. हाल ही में दिखाया गया कि तुलसी के बेटे ने बिना मिहिर की मर्जी के वृंदा से शादी कर ली है, और मिहिर इस बात से नाराज है. अब मिहिर तुलसी से रिश्ते खत्म करने की सोच रहा है, जो शो को और भी दिलचस्प बना रहा है.
तीसरे नंबर पर 'उड़ने की आशा - सपनों का सफर'
शो 'उड़ने की आशा - सपनों का सफर' इस हफ्ते तीसरे नंबर पर है. इसकी कहानी और अभिनय ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा है.
चौथे नंबर पर 'तुम से तुम तक है'
चौथे नंबर पर है 'तुम से तुम तक है'. ये शो भी दर्शकों को अपनी खासियत से आकर्षित कर रहा है और लगातार टॉप शोज की लिस्ट में बना हुआ है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की रेटिंग्स में गिरावट
'ये रिश्ता क्या कहलाता है', जो कभी पहले नंबर पर था, इस हफ्ते 5वें नंबर पर आ गया है. शो में होने वाले नए ट्विस्ट दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन टीआरपी में गिरावट आई है.
सातवें नंबर पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सातवें नंबर पर बना हुआ है. यह शो हमेशा ही दर्शकों के बीच पसंदीदा रहा है, और इस हफ्ते भी अपनी जगह बनाए हुए है.
आठवें नंबर पर 'गंगा माई की बेटियां'
नया शो 'गंगा माई की बेटियां' ने इस हफ्ते आठवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है. पिछले हफ्ते यह शो 10वें नंबर पर था, लेकिन इस हफ्ते इसकी रेटिंग्स में उछाल आया है.
नौवें नंबर पर 'वसुधा'
'वसुधा' शो ने नौवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है और दर्शकों को अपनी कहानी से जोड़ने में सफल रहा है.
दसवें नंबर पर 'बिग बॉस 19'
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इस हफ्ते 10वें नंबर पर है. हालांकि पिछले हफ्ते ये आठवें नंबर पर था, लेकिन इस बार टीआरपी में गिरावट आई है. इसके बावजूद शो के फैंस की संख्या काफी बड़ी है और यह शो अपनी जगह बनाने में सफल रहा है.
11वें नंबर पर 'पति पत्नी और पंगा'
रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' 11वें नंबर पर बना हुआ है. इस शो को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फैंस इसे भी काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार पवन सिंह का ये गाना 9 साल बाद भी उड़ा रहा गर्दा, शादी पार्टी के लिए भी है बिलकुल परफेक्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us