/newsnation/media/media_files/2025/11/05/pawan-singh-and-kajal-raghwani-bhojpuri-song-chhalakata-hamro-jawaniya-got-viral-in-social-media-cro-2025-11-05-18-20-09.jpg)
Pawan Singh Photograph: (Instagram)
Pawan Singh-Kajal Raghwani Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह के गानों का जलवा पुरे देश में है. पवन का हर गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा जाता है और देखते ही देखते ट्रेंडिंग लिस्ट में पहुंच जाता है. हम पवन सिंह के उस भोजपुरी गाने के बारे में बात कर रहे हैं, जो 9 साल पहले रिलीज होने के बाद आज भी ट्रेंड में हैं. पवन सिंह के इस गाने पर मिलने वाले करोड़ व्यूज उनकी फैन फॉलोइंग का सबूत हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कौन सा है वो सॉन्ग जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
पवन सिंह का भोजपुरी गाना वायरल
पवन सिंह के जिस ट्रेंडिंग सॉन्ग के बारे में बात करे रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि ‘छलकता हमरो जवनिया’ है. जी हां, ये गाना 9 साल पहले यूट्यूब चैनल ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी’ पर रिलीज किया गया था. इतने सालों के बाद भी पवन के इस गाने का क्रेज फैंस के बीच वैसे ही बना है जैसे रिलीज के समय बना हुआ था. वहीं, सॉन्ग ‘छलकता हमरो जवनिया’ पर 100 या 200 नहीं, बल्कि कई मिलियन व्यूज आ चुके है.
इतना ही नहीं सॉन्ग छलकता हमरो जवनिया भोजपुरी सॉन्ग पर मिलियन्स में रील्स भी बनाए जा चुके हैं. ये आज भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से ट्रेंड कर रहा हैं. इस गाने के व्यूज से साफ पता चलता हैं कि फैंस पावर स्टार को कितना पसंद करते हैं. बता दें कि इस गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी भी गर्दा उड़ा रही हैं.
बोल्ड साड़ी लुक में काजल ने लगाए ठुमके
पवन और काजल के इस गाने को प्रियंका सिंह ने आवाज दी है, वहीं, काजल और पवन का ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘भोजपुरिया राजा’ में फिल्माया गया था. गाने में काजल अपने बोल्ड साड़ी लुक में ठुमका लगाते हुए पवन सिंह के साथ डांस करते दिख रही हैं. वहीं, पवन सिंह और काजल राघवानी ने साथ में कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जो आज भी फैंस के बीच बेहद पसंद किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: बबीता जी के रोल के लिए मुनमुन दत्ता नहीं थी पहली पसंद, भिड़े ने बताई चौंकाने वाली बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us