बबीता जी के रोल के लिए मुनमुन दत्ता नहीं थी पहली पसंद, भिड़े ने बताई चौंकाने वाली बात

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के भिड़े ने बबीता यानी मुनमुन दत्ता के रोल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. चलिए हम आपको बताते है मंदार ने इसे लेकर क्या कुछ कहा?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के भिड़े ने बबीता यानी मुनमुन दत्ता के रोल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. चलिए हम आपको बताते है मंदार ने इसे लेकर क्या कुछ कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah actor munmun dutta is not first choice for babita role co actor hav

MunMun Dutta / Mandar Chandwadkar Photograph: (Instagram)

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का सबसे चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. इस शो की खास बात ये है कि इसके हर कैरेक्टर अपने आप में स्टार कैरेक्टर हैं. ऐसे में अब हाल ही में शो में आत्माराम भिड़े का रोल निभा रहे मंदार चंदवाडकर ने एक इंटरव्यू में अपने मॉक शूट को लेकर बात की है. जहां, उन्होंने मुनमुन दत्ता शो में बबिता जी के लिए पहली पसंद नहीं थी इसका भी खुलासा किया है.

Advertisment

बबीता के लिए कही ये बात

शो में मंदार चंदवाडकर यानी आत्माराम भिड़े शो में एक ट्यूशन टीचर बने हैं. साथ ही वो गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी भी हैं. वहीं, एक्टर का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो कहते है कि शुरुआत में सबकुछ काफी अलग था. एक्टर ने आगे कहा कि बबीता जी पूरी अलग थी. मुनमुन दत्ता नहीं थी मॉक शूट में, कोई और एक्टर थी उनकी जगह. 

मंदार ने आगे बताया कि, 'शो में पहले बबीता जी कोई और बनने वाली थी, पहले ऐसा था कि सोसायटी के सभी मर्द बबीता जी पर लट्टू थे. लेकिन फिर सब चेंज हुआ. खाली सिर्फ जेठालाल बबीता पर लट्टू है. हमसे किसी का बबीता पर सॉफ्ट कॉर्नर नहीं है. पहले जो मॉक शूट हुआ था वो ऐसा था कि, 'अरे वाह बबीता जी आ गई.'

मुनमुन ने निभाया बबीता का रोल 

आपको बता दें कि मुनमुन दत्ता शो में बबीता जी का रोल शो की शुरुआत से प्ले करती आ रही हैं. जी हां, मुनमुन दत्त शुरुआत से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हिस्सा हैं. वहीं, मुनमुन को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइल के भी खूब पसंद किया जाता है. शो मुनमुन के पति अय्यर हैं, वहीं जेठालाल बबीता जी पर लाइन मरने का कोई मौका नहीं छोड़ते. बता दें, तारक मेहता में इन दिनों जेठलाल के इर्द-गिर्द ही कहानी दिखाई जा रही है. 

ये भी पढ़ें: Mastiii 4 का शानदार ट्रेलर रिलीज, रितेश-विवेक-आफताब की धमाकेदार वापसी, सोशल मीडिया पर लोगों ने की जमकर तारीफ

mandar chandwadkar Munmun Dutta Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Advertisment