Mastiii 4 का शानदार ट्रेलर रिलीज, रितेश-विवेक-आफताब की धमाकेदार वापसी, सोशल मीडिया पर लोगों ने की जमकर तारीफ

Mastiii 4 Trailer: सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘मस्ती’ के चौथे पार्ट ‘मस्ती 4’ का मच अवेटेड ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.

Mastiii 4 Trailer: सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘मस्ती’ के चौथे पार्ट ‘मस्ती 4’ का मच अवेटेड ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Mastiii 4 Trailer

Photograph: (youtube video)

Mastiii 4 Trailer: ठहाकों से प्यार करने वाले दर्शकों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. जी हां, वेवबैंड प्रोडक्शन ने अपनी सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘मस्ती’ के चौथे पार्ट ‘मस्ती 4’ का मच अवेटेड ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisment

इस बार ‘मस्ती 4’ को पहले से कहीं ज्यादा शानदार प्रोडक्शन वैल्यू और बड़े पैमाने पर बनाया गया है. वहीं रिलीज हुए ट्रेलर में हंसी, हंगामे और नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है. सबसे खास बात ये है कि बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी ट्रायो रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी एक बार फिर अमर, मीत और प्रेम के किरदारों में वापसी कर रहे हैं.

फिल्म में मिलेगा धमाकेदार संगम

आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन और लेखन मिलाप मिलन जवेरी ने किया है. ट्रेलर से साफ झलकता है कि यह फिल्म कॉमेडी, रंगीन विज़ुअल्स और शरारती मस्ती का धमाकेदार संगम होने वाली है. फिल्म का टैगलाइन “Love Visa” है, जो इसे एक मज़ेदार और रोमांटिक कॉमेडी राइड बनाता है.

स्टार्स ने कहीं ये बातें

रितेश देशमुख ने कहा, 'किसी पसंदीदा फ्रैंचाइज़ी में दोबारा लौटना अपने आप में रोमांचक होता है. ‘मस्ती 4’ बेहद मज़ेदार है, जिसमें शरारती ट्विस्ट भी है. विवेक और आफताब के साथ फिर से टीम बनाना जैसे कॉलेज रीयूनियन जैसा अनुभव रहा. यकीन मानिए, इतने सालों में मैंने सेट पर इतना नहीं हंसा था!'

तो वहीं विवेक ओबेरॉय ने कहा, 'ये तो बस उस पागलपन की झलक है जो फिल्म में हुआ है. मस्ती ब्रिगेड के साथ चौथी बार लौटना बेहद एक्साइटिंग है. इंद्र कुमार ने जो शुरुआत की थी, उसे मिलाप एक नए लेवल तक ले गए हैं. दर्शक इस बार ट्रिपल मस्ती का मज़ा लेने वाले हैं!' एक्टर आफताब शिवदासानी ने साझा किया, 'मेरे लिए ‘मस्ती’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि दोस्ती और हंसी का प्रतीक है. ‘मस्ती 4’ के साथ लौटना उस पुराने जादू को फिर से जीने जैसा है.'

नए चेहरे और सितारों का तड़का

इस बार फिल्म में हंसी के तूफान में नया तड़का लगाने श्रेया शर्मा, रुही सिंह और ए़लनाज़ नौरोज़ी आ रही हैं, जो अपने नए अंदाज से मस्ती को और रंगीन बनाएंगी. इनके साथ तुषार कपूर, अरशद वारसी, शाद रंधावा और निशांत मलकानी भी फिल्म में कॉमिक टाइमिंग से हंसी परोसते नजर आएंगे.

सोशल मीडिया पर धमाल

वहीं ट्रेलर लॉन्च के बाद से सोशल मीडिया पर ‘मस्ती 4’ की जबरदस्त चर्चा है. जी हां, दर्शक रितेश-विवेक-आफताब की तिकड़ी की वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. नेटिज़न्स इसे ट्रिपल धमाका एंटरटेनर बता रहे हैं और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ट्रेलर देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'यह फ्रैंचाइज़ी कभी निराश नहीं करती! फिर से पूरी तरह से अराजकता और कॉमेडी का सोना! 21 नवंबर तक दिन गिन रहे हैं! 

एक यूजर ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए कहा, 'आखिरकार, हंसी के बादशाह बड़े पर्दे पर राज करने के लिए वापस आ गए हैं! #Mastiii4 का माहौल एकदम सोने जैसा है पागल मज़ा, बिना रुके कन्फ्यूजन, और वो क्लासिक मस्ती जो हम सभी को पसंद है! 

एक यूजर ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए कहा, आखिरकार, हंसी के बादशाह बड़े पर्दे पर राज करने के लिए वापस आ गए हैं! #Mastiii4 का माहौल एकदम सोने जैसा है, पागलपन भरा मज़ा, बिना रुके कन्फ्यूजन, और वो क्लासिक मस्ती जो हम सभी को पसंद है!

ये भी पढ़ें: 2 States फिल्म के लिए शाहरुख-प्रियंका थे पहली पसंद, फिर अर्जुन-आलिया को ऐसे मिली एंट्री

Aftab Shivdasani Vivek Oberoi Riteish Deshmukh Mastiii 4
Advertisment