2 States फिल्म के लिए शाहरुख-प्रियंका थे पहली पसंद, फिर अर्जुन-आलिया को ऐसे मिली एंट्री

Chetan Bhagat On Film 2 States: चेतन भगत ने फिल्म 'टू स्टेट्स' को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि अर्जुन और आलिया इस फिल्म के लिए पहली चॉइस नहीं थे. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस फिल्म के लिए पहले किसे चुना गया था.

Chetan Bhagat On Film 2 States: चेतन भगत ने फिल्म 'टू स्टेट्स' को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि अर्जुन और आलिया इस फिल्म के लिए पहली चॉइस नहीं थे. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस फिल्म के लिए पहले किसे चुना गया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
Shahrukh Khan and Priyanka Chopra were first choice for 2 States nfilm but Arjun Alia got entry like

Chetan Bhagat On Film 2 States

Chetan Bhagat On Film 2 States: बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों फिर से चर्चा है 2014 की सुपरहिट फिल्म 'टू स्टेट्स'. जी हां, धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म में अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता लिया था. वहीं, चेतना भगत के मशहूर उपन्यास पर आधारित फिल्म 'टू स्टेट्स' की कहानी इंटर कास्ट लव स्टोरी पर बेस्ड है. अब फिल्म की रिलीज के पुरे एक दशक बाद, लेखक चेतन भगत ने एक दिलचस्प खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि अर्जुन और आलिया इस फिल्म के लिए पहली चॉइस नहीं थे. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस फिल्म के लिए पहले किसे चुना गया था. 

Advertisment

आलिया-अर्जुन नहीं थे पहली पसंद 

आपको बता दें, हाल ही में चेतन भगत ने एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान कहा कि, '2 स्टेट्स के लिए बड़े सितारों पर बात चल रही थी. अर्जुन कपूर की जगह शाहरुख खान को लीड एक्टर के रोल के लिए सोचा जा रहा था. एक समय ऐसा भी था जब विशाल भारद्वाज इसे बनाने वाले थे. फिर बाद में सैफ अली खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े सितारों पर चर्चा हुई. मुझे लगता है कि कास्टिंग को लेकर कई लेख और अटकलें लगाई गई. 

चेतन ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि, 'लेकिन जब आखिरकार उन्होंने बताया कि निर्देशन नया है और लीड एक्टर अर्जुन कपूर हैं, जो सिर्फ एक फिल्म इश्कज़ादे में काम कर चुके हैं, और आलिया भट्ट भी हैं, जिहोंने सिर्फ फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में काम किया था, तो मुझे यकीन नहीं हुआ. शुरुआत में इस बारे में बात नहीं हुई थी, लेकिन कास्टिंग कमाल की निकली. अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की ताजगी और युवापन ने फिल्म को वो बना किया जो वो थी.'

फिल्म से बहुत कम उम्मीदें थी

भगत ने आगे बताया कि, 'कई एक्टर्स ने इस रोल को ठुकरा दिया था, इसलिए नए कलाकारों को लिया गया. फिल्म 'काई पो चे' के लिए भी हमारे पास बिलकुल नए कलाकार थे. हमने सबको आजमाया, और सबने मना कर दिया. सभी सितारों ने इसे अस्वीकार कर दिया. इसलिए हमें सुशांत सिंह राजपूत, जो उस समय एक टीवी अभिनेता थे और राजकुमार राव और अमित सधा को भी कास्ट करना पड़ा. जो उस समय जाने-माने नाम नहीं थे. मुझे इस फिल्म से बहुत कम उम्मीदें थी, लेकिन फिल्म हिट हुई. अब तीनों ही स्थापित सितारे हैं. 

ये भी पढ़ें: 60 की उम्र में भी सलमान खान की फिटनेस का जलवा बरकरार, भाईजान ने शेयर की शर्टलेस तस्वीरें

shahrukh khan Arjun Kapoor Alia Bhatt 2 states
Advertisment