नहीं रहे KGF फेम हरीश राय, इस गंभीर कैंसर ने ली एक्टर की जान, इंडस्ट्री में पसरा मातम

KGF Actor Harish Rai Death: साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है. बता दें कि 'केजीएफ' में नजर आए फेमस एक्टर हरीष राय का निधन हो गया है. उनके जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

KGF Actor Harish Rai Death: साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है. बता दें कि 'केजीएफ' में नजर आए फेमस एक्टर हरीष राय का निधन हो गया है. उनके जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
KGF fame Harish Rai passes away died due to throat cancer

KGF Actor Harish Rai Death

KGF Actor Harish Rai Death: साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है. बता दें कि मशहूर एक्टर हरीश राय का निधन हो गया है. उनकी मौत ने फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को चौंका दिया है. हरीश राय, जिन्होंने केजीएफ फिल्म में चाचा के किरदार से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी, अब इस दुनिया में नहीं रहे. वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और इस बीमारी से जंग लड़ते हुए उन्होंने अंतिम सांस ली.

Advertisment

हरीश राय को ये थी बीमारी 

हरीश राय थ्रोट कैंसर (गले का कैंसर) से पीड़ित थे, जो धीरे-धीरे उनके पेट तक फैल गया था. इस गंभीर बीमारी के कारण उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था. कुछ महीनों से उनकी हालत नाजुक हो गई थी और उनका शरीर कमजोर पड़ने लगा था. उनके पेट में पानी भर जाने की वजह से उनका पेट सूज गया था. इस मुश्किल समय में उनके फैंस लगातार सोशल मीडिया के जरिए उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे थे.

इलाज के दौरान आर्थिक मदद की अपील

कुछ समय पहले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर गोपी गौडू ने हरीश राय से मुलाकात की थी और एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें हरीश राय ने अपनी चिकित्सा के लिए आर्थिक मदद की अपील की थी. उन्होंने बताया था कि इलाज का खर्च उनके लिए बहुत बढ़ गया था और वह इलाज के खर्च का जिक्र करते हुए यह भी बताया था कि एक इंजेक्शन की कीमत 3.55 लाख है. डॉक्टरों ने उन्हें 63 दिनों के भीतर तीन इंजेक्शन का एक चक्र लेने की सलाह दी थी, जो कुल 10.5 लाख रुपये का खर्च बना.

उन्होंने अपनी स्थिति के बारे में बताया था कि इलाज के लिए उन्हें लगभग 70 लाख तक की जरूरत थी, क्योंकि कई मरीजों को 17 से 20 इंजेक्शन तक की आवश्यकता होती है. जब उनसे पूछा गया कि क्या 'केजीएफ' स्टार यश उनकी मदद कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ;यश ने पहले भी मेरी मदद की है, लेकिन मैं हर बार उनसे मदद नहीं मांग सकता. मैं जानता हूं कि अगर यश को मेरी स्थिति के बारे में पता चलेगा, तो वह हमेशा मेरे साथ खड़े होंगे.'

फिल्मी करियर और यादगार भूमिकाएं

हरीश राय ने कन्नड़, तमिल और तेलुगु सिनेमा में कई यादगार भूमिकाएं निभाईं. उनकी प्रमुख फिल्मों में ओम, समारा, बैंगलोर अंडरवर्ल्ड, जोड़ी हक्की, राज बहादुर, संजू वेड्स गीता, स्वयंवर, नल्ला और केजीएफ के दोनों अध्याय शामिल हैं. खासतौर पर केजीएफ में उनका चाचा का किरदार दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया. उनकी मजबूत और संवेदनशील एक्टिंग स्टाइल को हमेशा याद किया जाएगा.

निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक

हरीश राय के निधन से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को ये अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने अपने अभिनय से सिनेमा जगत में जो योगदान दिया, वह हमेशा याद किया जाएगा. हरीश राय हमेशा एक महान अभिनेता के रूप में दर्शकों के दिलों में जीवित रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav Net Worth: लाखों का सोना, करोड़ों की कार, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं खेसारी लाल?

Kgf Chapter 2 KGF Harish Rai Death
Advertisment