Khesari Lal Yadav Net Worth: लाखों का सोना, करोड़ों की कार, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं खेसारी लाल?

Khesari Lal Yadav Net Worth: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव फैंस के बीच खूब पसंद किए जाते हैं. इस बार वो चुनाव लड़ रहे हैं. तो चलिए जान लेते हैं उनकी नेटवर्थ.

Khesari Lal Yadav Net Worth: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव फैंस के बीच खूब पसंद किए जाते हैं. इस बार वो चुनाव लड़ रहे हैं. तो चलिए जान लेते हैं उनकी नेटवर्थ.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Khesari Lal

Khesari Lal Photograph: (Khesari Lal Yadav Instagram)

Khesari Lal Yadav Net Worth: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर, प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन भी हैं. वहीं, अब एक्टर चुनावी मैदान में भी उतर गए हैं. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Elections 2025) में खेसारी आरजेडी के टिकट पर छपरा से चुनावी मैदान में उतरे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खेसारी का बचपन गरीबी में बीता था और अब एक्टर करोड़ों के मालिक बन गए हैं. तो चलिए जानते हैं, उनकी नेटवर्थ के बारे में-

Advertisment

कितनी है खेसारी की नेटवर्थ?

छपरा के रहने वाले खेसारी लाल यादव का बचपन बेहद ही गरीबी में बीता है. खेसारी कई बार अपने इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि उनका जन्म मिट्टी के घर में हुआ था. वहीं, फिल्मों में आने से पहले एक्टर लिट्ठी चोखा और दूध भी बेच चुके हैं. फिर साल 2012 में उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया था.  वहीं, 'साजन चले ससुराल' ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा का स्टार बनाया. अब एक्टर का नाम भोजपुरी सिनेमा के टॉप एक्टर की लिस्ट में आता है. वहीं, एक्टर कड़ी मेहनत कर करोड़ों के मालिक बन गए हैं. हाल में चुनावी हलफनामे में उन्होंने खुद को 24 करोड़ की संपत्ति (Khesari Lal Yadav Networth) का मालिक बताया है. 

कहां से करते हैं मोटी कमाई? 

खेसारी लाल यादव  के मुताबिक,  उनके पास चल संपत्तियां 16.89 और अचल संपत्तियां 7.91 करोड़ रुपये की है. उनकी पत्नी के पास 90.02 लाख रुपये की चल संपत्ति और 6.49 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति हैं. भोजपुरी एक्टर के पास 35 लाख रुपये की सोने की ज्वैलरी भी है. इसके अलावा 3 करोड़ रुपये कीमत की एक लग्जरी कार भी है. एक्टर की कमाी की बात करे तो वो फिल्मों के अलावा स्टेज शोज, ब्रांड एंडोर्समेंट और यूट्यूब से भी मोटी कमाई करते हैं. स्टेज शो करने के लिए खेसारी 10-15 लाख रुपये फीस लेते हैं और  एक फिल्म के लिए लगभग 50-60 लाख रुपये लेते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: चुनाव के बीच खेसारी लाल यादव के घर पर चल सकता है बुलडोजर, नगर निगम ने भेजा नोटिस

ये भी पढ़ें- '500 जिंदगियां खराब की', खेसारी ने पवन सिंह को पत्नी के लिए मारा ताना, तो पावर स्टार ने भी खोल दी एक्टर की पोल

khesari lal yadav net worth Bihar Election 2025 Khesari lal yadav
Advertisment