/newsnation/media/media_files/2025/11/06/khesari-lal-yadav-2025-11-06-11-15-01.jpg)
Khesari Lal Yadav Photograph: (Khesari Lal Yadav (Instagram))
Khesari Lal Yadav Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी शंखनाद हो चुका है और पूरे राज्य में 6 नवंबर को मतदान किया जा रहा है. बिहार में छिड़ी सियासी जंग से भोजपुरी इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है. भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव भी इस बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. एक्टर आरजेडी के टिकट पर छपरा से चुनावी मैदान में उतरे हैं. इस बीच खबर आई है कि एक्टर को मुंबई की एक महापालिका ने नोटिस जारी किया है. जिसने उनके समर्थकों के बीच हलचल मचा दी है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, माजरा ये है कि मतदना से एक दिन पहले खेसारी लाल यादव को नोटिस जारी किया गया है. ये नोटिस एक्टर को महाराष्ट्र के ठाणे के मीरा भायंदर नगर निगम ने जारि किया है, जिसमें खेसारी के मुंबई स्थित बंगले के निर्माण को अवैध बताया गया है. खेसारी से कहा गया है कि घर के बाहर जो लोहे के एंगल और शेड लगे हैं, उन्हें तुरंत हटाया जाए। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो अतिक्रमण विभाग की ओर से इसपर कार्रवाई की जाएगी. महानगरपालिका के क्षेत्र में अतिक्रमण की जांच के दौरान विभाग की नजर खेसारी के बंगले पर गई. हालांकि इस समय खेसारीबिहार चुनाव को लेकर व्यस्त हैं.
RJD candidate from Chhapra, Khesari Lal Yadav, was served a notice by Thane's Mira Bhayander Municipal Corporation. A notice was issued to demolish the illegal construction in a bungalow on Mira Road.
— ANI (@ANI) November 5, 2025
एक-दो दिन में चल सकता है बुलडोजर
मिली जानकारी के मुताबिक, महापालिका ने खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू करने की तैयारी भी कर ली है. सूत्रों के अनुसार, अगले एक से दो दिन में मीरा रोड स्थित खेसारी के बंगले के अवैध ढांचे पर बुलडोजर चल सकता है. हालांकि अभी तक इस मामले में खेसारी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. वहीं, मतदान से एक दिन पहले नोटिस आने पर खेसारी के फैंस का कहना है कि यह सिर्फ उन्हें परेशान करने का तरीका है.
ये भी पढ़ें- 'परशुराम' के रोल के लिए रणबीर कपूर की राह पर निकले विक्की कौशल, छोड़ी ये दो चीजें
ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे की मां हो सकती थी फराह खान, डायरेक्टर ने चंकी पांडे को लेकर कह डाली ऐसी बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us