/newsnation/media/media_files/2025/11/06/vicky-kaushal-2025-11-06-10-22-21.jpg)
Vicky Kaushal Photograph: (Vicky Kaushal (Instagram))
Vicky Kaushal Upcoming Film Mahavatar: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इस साल अपनी फिल्म छावा को लेकर खूब सुर्खियों में रहे. ये फिल्म इस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही है. वहीं, 'छावा' की सफलता के बाद अब विक्की कौशल फिल्म 'महावतार' में नजर आएंगे. यह फिल्म चिरंजीवी परशुराम के जीवन पर आधारित होने वाली हैं और इसमें एक्टप परशुराम का रोल निभाते नजर आएंगे. ऐसे में इस रोल को निभाने के लिए एक्टर रणबीर कपूर की राह पर निकल पड़े हैं.
विक्की कौशल ने उठाया ये कदम
विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'महावतार' का फर्स्ट लुक पिछले साल नवंबर में रिलीज किया गया था. जिसके बाद से ही फैंस इसे लेकर एक्साइटेड हैं. विक्की कौशल इस फिल्म को लेकर काफी सीरियस हैं और परशुराम के किरदार में उतरने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि विक्की इस रोल के लिए खुद को फिजिकल और मेंटली ट्रांसफॉर्म कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की ने इस रोल के लिए नॉन वेज और शराब छोड़ने का फैसला किया है.
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
विक्की कौशल ही नहीं, 'महावतार' के फिल्ममेकर अमर कौशिक ने भी नॉन वेज और शराब छोड़ने का फैसला किया है. फिल्म की शूटिंग की बात करे तो इसकी शुरुआत साल 2026 के अंत में होगी और कहा जा रहा है कि ये साल 2028 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. इस समय विक्की कौशव अपनी अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगे. वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल ने पिछले कुछ समय में 'छावा', 'सैम बहादुर' और 'डंकी' जैसी फिल्में दी है.
ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे की मां हो सकती थी फराह खान, डायरेक्टर ने चंकी पांडे को लेकर कह डाली ऐसी बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us