/newsnation/media/media_files/2025/11/05/pawan-singh-react-on-khesari-lal-yadav-allegation-on-his-wife-and-married-life-2025-11-05-11-17-40.jpg)
Pawan Singh / Khesari Lal Yadav Photograph: (Instagram)
Pawan Singh On Khesari Lal Yadav Allegation: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सितारें खेसारी लाल यादव और पवन सिंह इन दिनों सिनेमा नहीं, बल्कि राजनीतिक मैदान में एक दूसरे का आमना-सामना कर रहे हैं. बिहार चुनाव प्रचार (Bihar Elections 2025) के दौरान दोनों कलाकारों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. खेसारी लाल ने हाल ही में पवन सिंह की पर्सनल लाइफ और पत्नी के साथ चल रहे विवाद को लेकर तंज कसा. वहीं, अब इस मामले में पवन सिंह ने पलटवार किया है.
खेसारी को मिला करारा पलटवार
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) पर तंज कसते कहा- ‘क्या मैंने चार-चार जिंदगी बर्बाद की, भाई मुझे पता है किसकी क्या सच्चाई है, किसके अंदर क्या बात है. अब हम कहें कि आपने स्टार बनाने के नाम पर 500 जिंदगियां खराब की है. चलिए छोड़िए हम ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहते हैं. आराम से बैठेंगे तो बात करेंगे.’ वहीं, बीजेपी के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirhua) ने भी खेसारी लाल यादव को ‘यदुमुल्ला’ कहकर संबोधित किया है. इस पर पवन सिंह ने कहा- ‘कौन सी गलती बात कहीं है, ठीक ही तो कहा है निरहुआ ने.’
खेसारी ने पवन सिंह के लिए क्या कहा था?
दरअसल, बिहार चुनाव रैली के दौरान खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह की शादी और पत्नी को लेकर तंज कसा था. खेसारी ने कहा था- ‘पवन भईया कहते हैं कि, खेसारी एक पानी पर नहीं रहता है. हां उन्होंने सही कहा कि मैं एक पानी पर नहीं रहता हूं. लेकिन एक बीवी पर रहता हूं. अरे भाई मेरे एक पानी पर रहने या ना रहने से आपको क्या फर्क पड़ता है. वो मेरे बड़े भाई हैं, एक दिन मैंने कहा कि मैं पवन भईया और दिनेश भईया के कारण यहां हूं. मैंने पवन सिंह को हमेशा से अपना आदर्श बताया है, लेकिन मेरा ‘कर्मदाता’ या मेरा भगवान नहीं बताया. मैं व्यक्तिगर टिप्पणी नहीं करता हूं. मैं कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं.’ बता दें, पिछले काफी समय से पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच रिश्ते ठीक नहीं है. दोनों एक दूसरे पर कई आरोप लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार पवन सिंह का नया गाना उड़ा रहा गर्दा, चुनाव के बीच एक्टर बोलें- 'एक बिहारी सौ पर भारी'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us