/newsnation/media/media_files/2025/11/05/pawan-singh-7-2025-11-05-10-18-33.jpg)
Pawan Singh Photograph: (Wave Music Instagram)
Pawan Singh New Song: भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह इन दिनों पत्नि संग पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, दूसरी और सिंगर बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) को लेकर एनडीए के लिए चुनाव-प्रचार करने में व्यस्त हैं. इन सबके बीच पवन अपने करियर को बैलेंस कर रहे हैं और हाल ही में उनका लेटेस्ट सॉन्ग 'एक बिहारी सौ पर भारी' (Ek Bihari 100 Pe Bhari) रिलीज किया गया है. जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. गाने में पवन सिंह एक ऐसे शख्स की तरह लग रहे हैं जो किसी से नहीं डरता.
गर्दा उड़ा रहा पवन सिंह का गाना
पवन सिंह का गाना 'एक बिहारी सौ पे भारी' वेव म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जिसमें सिंगर के साथ एक्ट्रेस रूबा खान (Ruba Khan) नजर आ रही हैं. गाने में पवन सिंह का लुक बेहद ही दमदार लग रहा है, कभी हाथ में बंदूक थामे तो कभी मुंह में फूल दबाए पवन सिंह एक्शन और रोमांस दोनों अंदाज से लोगों का दिल जीत रहे हैं. इस दौरान वो कह रहे हैं- 'हमसे करें कौन रंगदरिया, सौ गो पर भारी एक बिहरिया.' गाने के लिरिक्स राजकुमार प्रियदर्शी (Rajkumar Priyadarshi) ने लिखे हैं, जबकि गाने को पावरस्टार पवन सिंह और गोल्डी यादव ने मिलकर गाया है. एक दिन पहले रिलीज हुए पावर स्टार के इस गाने को अब तकलाखों व्यूज मिल चुके हैं.
चुनावी थीम वाला सॉन्ग भी किया रिलीज
इससे पहले पवन सिंह थीम वाला सॉन्ग 'जोड़ी मोदी-नीतीश जी के हिट होई' और 'घाटे चलल मोदी-नीतीश' भी रिलीज कर चुके हैं. इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी की तारीफ की. एक्टर के ये गाने भी लोगों को बेहद पसंद आए और पवन इन गानों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए कर रहे हैं. बता दें, पवन सिंह, बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट से भाजपा उम्मीदवार छोटी कुमारी के लिए रैली और रोड शो कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो पवन सिंह को रियलिटी शो राइज एंड फॉल में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- 'न डरता हूं, न झुकूंगा', जान से मारने की धमकी मिलने पर रवि किशन ने दिया रिएक्शन, मां को लेकर कही ये बात
ये भी पढ़ें- 'घंटे के हिसाब से लेती हैं पैसे', एस्कॉर्ट का काम कर रही ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, डिटेक्टिव ने खोला राज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us