'न डरता हूं, न झुकूंगा', जान से मारने की धमकी मिलने पर रवि किशन ने दिया रिएक्शन, मां को लेकर कही ये बात

Ravi Kishan News: भोजपुरी एक्टर और भारतीय जनता पार्टी से गोरखपुर सांसद रवि किशन को एक अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला?

Ravi Kishan News: भोजपुरी एक्टर और भारतीय जनता पार्टी से गोरखपुर सांसद रवि किशन को एक अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला?

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Ravi Kishan (2)

Ravi Kishan Photograph: (Ravi Kishan/Instagram)

Ravi Kishan News: भोजपुरी एक्टर और भारतीय जनता पार्टी से गोरखपुर के सांसद रवि किशन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार रवि किशन को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एक्टर को जान से मारने की धमकी दी गई है. रवि किशन ने खुद सोशल मीडिया एक्स पर इस धमकी मिलने की जानकारी दी है. जिसके बाद से ही एक्टर के फैंस उनके लिए चिंता जता रहे हैं. चलिए जानते हैं, धमकी में क्या कुछ कहा गया.

Advertisment

किसने दी रवि किशन को धमकी?

मिली जानकारी के मुताबिक रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फोन कर धमकी दी गई, जिसमें कहा गया कि 'एक्टर यादवों के विरोध में बोलते हैं, उन्हें चार दिन में गोली मार दूंगा.' रवि किशन  के पीआरओ पवन दूबे ने 31 अक्टूबर की शाम एसएसपी को प्रार्थनापत्र दिया, जिसमें लिखा है कि आरोपित ने फोन पर न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि बार-बार रवि किशन को लेकर धार्मिक और जातिगत टिप्पणी करता रहा. धमकी देने वाले ने बताया कि वह बिहार के आरा जिले के जवनिया गांव में रहता है. उसने अपना नाम अजय यादव बताया है. वहीं, शिवम द्विवेदी का कहना है कि जब उन्होंने यह कहा कि रवि किशन ने कभी भी किसी जाति विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है तो आरोपी, सांसद और उन्हें गालियां देने लगा.

रवि किशन ने पोस्ट में क्या कहा?

ये खबर सामने आने के बाद रवि किशन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा. एक्टर ने कहा- 'मुझे हाल ही में फोन पर अपशब्द कहे गए, मेरी माता जी को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया/ यहां तक कि मुझे जान से मारने की धमकियां दी गई और प्रभु श्रीराम के प्रति अपमानजनक शब्द कहे गए. यह न केवल मेरे व्यक्तिगत सम्मान पर, बल्कि हमारी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर भी सीधा प्रहार है. मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि न मैं इन धमकियों से डरता हूं, न झुकूंगा. जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म के पथ पर चलना मेरे लिए कोई राजनीतिक रणनीति नहीं, बल्कि जीवन का संकल्प है.' वहीं, रामगढ़ थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- The Taj Story X Review: 'इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता', ताज स्टोरी ने जमकर बटोरी दर्शकों की तारीफ

यह भी पढ़ें: कौन हैं सिमर भाटिया? जो ‘इक्कीस’ फिल्म में अगस्त्य नंदा संग करेंगी रोमांस, अक्षय कुमार से भी है कनेक्शन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi ravi kishan latest entertainment news latest news in Hindi Ravi Kishan News actor Ravi Kishan मनोरंजन न्यूज़
Advertisment