/newsnation/media/media_files/2025/10/31/simar-bhatia-and-agastya-nanda-first-debut-upcoming-film-ikkis-2025-10-31-17-02-37.jpg)
Agastya Nanda-Simar Bhatia Upcoming Film Ikkis
Agastya Nanda-Simar Bhatia Upcoming Film Ikkis: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अगस्त्य की पहली फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जो फैंस को काफी पसंद आया. वहीं ट्रेलर में अगस्त्य के साथ एक्ट्रेस सिमर भाटिया नजर आ रही हैं. बात दें, सिमर भाटिया फिल्म ‘इक्कीस’ से डेब्यू कर रही हैं. ऐसे में अब दर्शक भी अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया की नई जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. तो चलिए इस खबर में हम आपको बताते हैं आखिर कौन हैं सिमर भाटिया और उनका अक्षय कुमार के साथ क्या कनेक्शन है?
फिल्म 'इक्कीस' का ट्रेलर
श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. फिल्म में अगस्त्य नंदा ने इंडियन आर्मी के बहदुर अफसर लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है. अगस्त्य की एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है. वहीं, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अगस्त्य के साथ सिमर और बाकि टीम की तारीफ की है. बता दें, यह फिल्म एक वॉर ड्रामा हैं जो अरुण खेत्रपाल की वीरता और बलिदान की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिहोंने सिर्फ 21 साल की उम्र में परमवीर चक्र पाने वाले अरुण की इस कहानी में धर्मेंद्र पिता का रोल निभते नजर आएंगे.
सिमर भाटिया का अक्षय कुमार से ये है रिश्ता
आपको बता दें कि सिमर भाटिया का खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ खास कनेक्शन है. जी हां, सिमर अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं. वहीं मामा अक्षय ने हाल ही में सिमर की अपकमिंग फिल्म के लिए उन्हें पोस्ट शेयर कर शुभकामनाएं भी दी थी. एक्टर ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरी छोटी सिमी अब छोटी नहीं रही, इक्कीस में तुम्हारे लिविंग रूम परफॉर्मेंस से लेकर बड़े पर्दे तक, दिल गर्व से भर गया है.’
ये भी पढ़ें: बच्चों को बंधन बनाने वाले आरोपी रोहित आर्य ने इस एक्ट्रेस को भी किया था मैसेज, हसीना ने शेयर किए स्क्रीनशॉट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us