/newsnation/media/media_files/2025/10/31/popular-marathi-actress-ruchita-jadhav-shared-screenshot-from-powai-kidnapper-rohit-arya-2025-10-31-17-23-22.jpg)
Ruchita Jadhav on Rohit Arya
Ruchita Jadhav on Rohit Arya: मुंबई के पवई बंधक कांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले आरोपी रोहित आर्य को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया, लेकिन अब इस मामले में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. जी हां, मराठी एक्ट्रेस रुचिता जाधव ने इस पूरे केस से जुड़ा खुलासा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर किया है. उन्होंने बताया कि रोहित आर्य ने कुछ दिन पहले उनसे भी संपर्क किया था और अगर वो मीटिंग अटेंड करतीं, तो शायद आज हालात कुछ और होते. तो चलिए आपको इसे बारे में डिटेल में सब कुछ बताते हैं.
'4 अक्टूबर को रोहित आर्य ने किया था संपर्क'
रुचिता ने अपनी पोस्ट में लिखा, '4 अक्टूबर को मुझे रोहित आर्य नाम के एक शख्स का मैसेज मिला. वह खुद को फिल्ममेकर बता रहा था और एक फिल्म प्रोजेक्ट के बारे में बात कर रहा था. हैरानी की बात ये थी कि जिस फिल्म की कहानी उसने बताई, वह बंधकों की स्थिति (Hostage Situation) पर आधारित थी.' रुचिता ने बताया कि एक्ट्रेस होने के नाते उन्हें यह प्रोजेक्ट दिलचस्प लगा और उन्होंने बातचीत जारी रखी.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/31/sszs-2025-10-31-17-27-16.jpg)
मीटिंग टली तो बच गई जिंदगी
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'उसने 27, 28 या 29 अक्टूबर को मिलने का प्रस्ताव रखा था. मैंने 28 अक्टूबर की तारीख तय की थी. लेकिन 27 अक्टूबर को उसने पवई के एक स्टूडियो की लोकेशन भेजी और वहां आने की रिक्वेस्ट की.' हालांकि, घरेलू कारणों से रुचिता मीटिंग अटेंड नहीं कर पाईं और उन्होंने मुलाकात कैंसिल कर दी.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/31/asdas-2025-10-31-17-27-26.jpg)
'खबर देखी तो कांप उठी'
रुचिता ने बताया कि जब उन्होंने 30 अक्टूबर को टीवी पर पवई बंधक कांड की खबर देखी, तो वह सन्न रह गईं. उन्होंने कहा, 'मैं सोचकर ही कांप उठी कि अगर उस दिन मैं रोहित से मिलने गई होती, तो ना जाने क्या होता. मैं भगवान और अपने परिवार की शुक्रगुजार हूं कि मैंने सही समय पर मीटिंग रद्द कर दी.'
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/31/rohit-arya-2025-10-31-17-27-34.jpg)
'नए लोगों से मिलते वक्त सतर्क रहें'
अपनी पोस्ट के अंत में रुचिता जाधव ने सभी कलाकारों और युवाओं को चेतावनी देते हुए लिखा, 'यह घटना याद दिलाती है कि किसी भी नए व्यक्ति से काम के सिलसिले में मिलने से पहले सतर्क रहना कितना जरूरी है. हमेशा परिवार या दोस्तों को बताकर ही बाहर निकलें.'
कौन हैं रुचिता जाधव?
रुचिता जाधव मराठी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने कुलवधू, माझिया प्रियला प्रेमाचा और कहानी छुट्टी घर की जैसे टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है. सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है.
ये भी पढ़ें: पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में जबरदस्त टकराव, बिहार चुनाव के दौरान दोनों एक दूसरे को दे रहे इस तरह चुनौती
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us