पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में जबरदस्त टकराव, बिहार चुनाव के दौरान दोनों एक दूसरे को दे रहे इस तरह चुनौती

Pawan Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और मशहूर सिंगर पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक नया गाना शेयर किया है. वहीं एक्टर के इस गाने को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं.

Pawan Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और मशहूर सिंगर पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक नया गाना शेयर किया है. वहीं एक्टर के इस गाने को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
pawan singh new bhojpuri song release gave open challenge to khesari lal yaadv

Pawan Singh New Bhojpuri Song

Pawan Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और मशहूर सिंगर पवन सिंह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वहीं पवन सिंह ने अब बिहार की राजनीती में भी कदम रख दिया है. वहीं हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक नया गाना शेयर किया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी पर आधारित है. गाने का पोस्टर और वीडियो दोनों ही रिलीज हो चुके हैं और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. 

Advertisment

पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव को दी खुली चुनौती

भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने अपने नए गाने 'जोड़ी मोदी-नीतीश के हिट होई’ के जरिए फैंस के बीच एक नया चर्चित पल बना दिया है. दरअसल, इससे पहले खेसारी लाल यादव ने 'लालू बिना चालू बिहार ना होई' गाना रिलीज किया था. अब पवन के गाने को सुनकर लोग कहे रहे हैं कि उन्होंने खेसारी को खुली चुनौती दें दी है. एक तरफ पवन सिंह इस समय बीजेपी को सपोर्ट कर रहे हैं, दूसरी तरफ बिहार चुनाव में खेसारी लाल यादव आरजेडी के उम्मीदवार हैं. ऐसे में पवन और खेसारी के बीच यह गाने और सियासी टकराव दोनों ही फैंस के लिए चर्चा का नया विषय बन गया है.

पवन सिंह का नया गाना छा गया 

पवन सिंह का नया गाना ‘जोड़ी मोदी-नीतीश के हिट होई’ अब फैंस के बीच हिट हो चूका है. पवन ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'रफ्तार पकड़ चूका है बिहार, फिर से NDA सरकार.' गाना सुपरहिट सॉन्ग 'राजाजी के दिलवा’ की बीट पर बनाया गया है और इसे पवन सिंह ने शिवानी सिंह के साथ गाय है. इसके बोल अशोक शिवपुरी ने दिए हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है. रिलीज होते ही यह गाना यूट्यूब पर 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है और फैंस इसे बार-बार सुनकर एन्जॉय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'काश मैंने वो गलती ना की होती', ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए इमोशनल हुए अभिषेक-ईशा, रो-रोकर कहीं ये बातें

Entertainment News in Hindi PM modi Bollywood News in Hindi Bihar CM Nitish Kumar latest entertainment news bhojpuri actor pawan singh latest news in Hindi pawan singh new song मनोरंजन की खबरें actor pawan singh Bihar Election 2025 Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav Jodi Modi Nitish Ke Hit Hoi Song
Advertisment