/newsnation/media/media_files/2025/10/31/abhishek-kumar-and-isha-malviya-talked-about-past-relationship-on-pati-patni-aur-panga-show-2025-10-31-15-27-08.jpg)
Abhishek kumar and Isha Malviya On Break-Up
Abhishek And Isha On Their Relationship: अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय, जो पहले 'बिग बॉस 17’ में अपनी लड़ाइयों को लेकर चर्चा में थे, अब शो 'पति पत्नी और पंगा' में एक साथ नजर आ रहे हैं. वहीं, मेकर्स ने शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है, जिसमें अभिषेक और ईशा अपने पुराने रिश्ते को याद करते हुए इमोशनल हो जाते हैं. अभिषेक और ईशा को इमोशनल होते देख सोशल मीडिया पर दोनों चर्चा का केंद्र बन गए हैं. इस प्रोमो पर यूजर्स ने मेकर्स को जमकर लताड़ा है.
'गलतियां न की होती तो शायद चीजें अलग होती'
लेटेस्ट प्रोमो में अभिषेक ईशा के संग बिताए पुराने दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि, 'अगर उन्होंने कुछ गलतियां न की होती तो शायद चीजें अलग होती, लेकिन अब अभिषेक को लगता है कि अलग होना ही सही फैसला था क्योंकि दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं. प्रोमो देखने के बाद फैंस जहा इस पल से भावुक हुए, वहीं कई यूजर्स ने इसे मेकर्स का ड्रामा बताकर ट्रोल भी किया.
मैं सॉरी फील करती हूं, मुझे नहीं पता
आपको बता दें, ईशा मालवीय भी इस दौरान अपने जज़्बात पर काबू नहीं रखा पाई और रोते हुए बोली, 'बहुत सारी बातें हैं, बहुत कुछ हुआ है पोस्ट में, मैं सॉरी फील करती हूं, मुझे नहीं पता.' ये इमोशनल पल वाला वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की ढेरों प्रतिक्रियाए आने लगीं. किसी ने लिखा, समर्थ ज्यादा सही इंसान लगता है,' तो किसी ने मेकर्स को निशाना बनाते हुए कहा, 'कलर्स, प्लीज टीआरपी के लिए हर शो में इनके दर्द को मत बेचो, दोनों अब खुश रहने के हकदार हैं.' वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे पूरी तरह ड्रामा करार दते हुए लिखा, 'हमने बिग बॉस देखा है, ईशा कभी रियल नहीं हो सकती है.'
ईशा और अभिषेक का रिश्ता
बता दें, ईशा और अभिषेक की मुलाकात टीवी शो 'उडारियां' के सेट पर हुई थी, जहां से दोनों की नजदीकियां बढ़ी और जल्द ही ये एक-दूसरे के करीब आ गए. लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और करीब एक साल के अंदर ही दोनों के बीच बिटर ब्रेकअप हो गया. अलगाव के बाद दोनों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. इसके बाद जब दोनों ‘बिग बॉस 17’ में पहुंचे, तो वहां भी इनके झगड़े और तकरार खूब सुर्खियों में रहे. वहीं इसी शो में ये भी सामने आया कि ईशा उस वक्त समर्थ जुरेल को डेट कर रहे थी.tv
ये भी पढ़ें: '2 लोग थे, उसका मर्डर हुआ है', Sushant Singh Rajput की मौत को लेकर बहन ने बताई चौंकाने वाली बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us