'2 लोग थे, उसका मर्डर हुआ है', Sushant Singh Rajput की मौत को लेकर बहन ने बताई चौंकाने वाली बात

Sushant Singh Rajput Sister On His Death: सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने अपने भाई के मौत को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. श्वेता ने एक इंटरव्यू में रिया के एक अजीब से पोस्ट को लेकर भी बात की है.

Sushant Singh Rajput Sister On His Death: सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने अपने भाई के मौत को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. श्वेता ने एक इंटरव्यू में रिया के एक अजीब से पोस्ट को लेकर भी बात की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
suhant singh rajput sister shweta singh kirti reveal shocking incident of his death

Sushant Singh Rajput Sister On His Death

Sushant Singh Rajput Sister Shweta Singh On His Death: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को गए हुए कई साल हो चुके हैं. लेकिन वो आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं. जैसे कि हम सभी जानते हैं, सुशांत फिल्मों और सीरियल में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जानते थे. वहीं सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फैंस और सेलेब्स गहरा सदमें लगा था. साथ ही एक्टर की फैमिली आज भी उनके जाने के दुख से पूरी तरह उभर नहीं पाई है. इसी बीच अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक पॉडकास्ट में अपने भाई के निधन को लेकर चौंकाने वाला खुलसा किया है.

Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत का हुआ था मर्डर

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक बार फिर अपने भाई की मौत के बारे में चौंकाने वाले नए दावे किए हैं.  श्वेता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनके भाई ने सुसाइड नहीं की थी बल्कि उनका मर्डर किया गया था. जी हां, शुभंकर मिश्रा को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सुशांत की बहन श्वेता ने खुलासा किया कि एक अमेरिका की मनोवैज्ञानिक थी और दूसरी मुंबई की मनोवैज्ञानिक थे. उन दोनों ने उन्हें बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत का दो लोगों ने मर्डर किया था.

श्वेता ने कहा, ‘आत्महत्या हो ही नहीं सकती. क्योंकि उनके बेड और पंखें में इतना फासला ही नहीं था कि कोई उस पर लटककर आत्महत्या कर सके. अगर आत्महत्या करनी होती है तो किसी स्टूल का यूज होता ही है लेकिन वहां स्टूल या टेबल जैसा कुछ नहीं मिला था. सुशांत की गर्दन पर जो निशान मिले थे वो भी कपड़े के नहीं लग रहे थे बल्कि वो किसी पतली चैन के लग रहे थे.’

श्वेता सिंह की चौंकाने वाली बात 

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने इंटरव्यू में अपने भाई की मौत से जुड़ी हैरान करने वाली बातें साझा करते हुए बताया कि एक मनोवैज्ञानिक सत्र के दौरान उनकी फैमिली को ये कहा गया था कि, 'सुशांत की जिंदगी में किसी व्यक्ति को जानबूझकर प्लांट किया गया था, ताकि सुशांत इमोशनल रूप से तोड़े जा सके.' श्वेता ने यह भी खुलसा किया कि उनकी बड़ी बहन को एक रहस्यमय फोन कॉल आया था, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि, 'सुशांत पर काले जादू का प्रभाव है और मार्च के बाद वो ज़िंदा नहीं रहेंगे,' हालांकि परिवार ने उस समय इन बातों को अंधविश्वास मानकर नजर अंदाज कर दिया, लेकिन अब पीछे मुड़कर देखने पर श्वेता को ये बातें परेशान करने लगी हैं.

रिया की पोस्ट ने श्वेता को किया बेचैन 

वहीं, इसी बातचीत में श्वेता ने सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के एक पुराने इंस्टाग्राम पोस्ट का भी जिक्र किया, जिसमें रिया ने एक कविता लिखी थी, 'तुम बहुत ऊपर उड़ रहे हो और तुम्हारे पंख काटने पड़ेंगे.' श्वेता को ये पोस्ट बेहद अजीब और बेचैन करने वाली लगी, खासकर जब उन्होंने सुशांत की मौत के बाद इन घटनाओं को जोड़कर देखा. कृति ने आगे कहा कि, 'जब उन्होंने मनोचिकित्सक की चेतावनियों, रिया की इस पोस्ट और अपने भाई के आखिरी दिनों को मिलाकर समझने की कोशिश की, कि कहीं इन सब बातों के पीछे कोई गहरी साजिश तो नहीं थी.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में अमाल और मालती की लड़ाई में तान्या मित्तल ने उठाया फायदा, ऐसे लगाई तिल्ली

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sushant Singh Rajput latest entertainment news मनोरंजन की खबरें Shweta Singh Kirti Actor Sushant Singh Rajput Rhea Chakraborty Controversy death of Sushant Singh Rajput rhea chakraborty and sushant sushant singh rajput sister on his death
Advertisment