/newsnation/media/media_files/2025/10/31/bigg-boss-19-updates-tanya-mittal-create-misunderstanding-betwween-amaal-mallik-and-malti-chahar-fig-2025-10-31-11-38-30.jpg)
Bigg Boss 19 Updates
Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस के घर में इन दिनों ड्रामा, झगड़े और चालबाजियों का नया दौर शुरू हो गया है. पिछले एपिसोड में तान्या ने मालती को भड़काने के लिए अमाल की टी शर्ट पहन ली थी और मालती के खिलाफ कई तीखी बातें भी कहती नजर आई. इसी बीच अब सामने आए नए प्रोमो में मालती और अमाल के बीच लड़ाई दिखाई दे रही है. वहीं, तान्या भी मौके का फायद उठाते हुए मालती और अमाल के बीच माचिस की तिल्ली लगाकर लड़ाई को और बढ़ाते दिखाई दे रही हैं. शो का ये लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मालती और अमाल के रिश्ते में आयी दरार
हाल ही में मेकर्स ने बिग बॉस 19 का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है, जिसमें देखा जा रहा है अमाल मलिक मालती चाहर को गुस्से में बोलते हैं कि, 'मुझसे डिजरिस्पेक्ट में बात करने की जरूरत नहीं है'. जिस पर मालती जवाब देते हुए कहती हैं, 'बाद में बात करते हैं'. वहीं, अमाल कहते हैं कि 'मुझे गटर मत बोलना.' इसके बाद मालती और भड़कते हुए कहती हैं कि 'मैंने तुमसे कभी बदतमीजी नहीं की.' वहीं, तान्या मित्तल की जब झगड़े में एंट्री होती है, तब अमाल और मालती की लड़ाई और बढ़ जाती है.
Amaal Mallik vs Malti Chahar 🔥 Aur Tanya ne phir se lagai tilli...pic.twitter.com/zEz0elF0Zc
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 30, 2025
तान्या ने भड़काई आग
प्रोमो के दूसरे एंगल में मालती और अमाल की बहस में तान्या अमाल से बोलती हैं कि, 'मालती ये गटर गटर क्या बोल रही है.' तान्या काउच पर बैठकर अमाल से ये भी कहती नजर आ रही है कि, 'मालती कोशिश कर रही है कि तुम दोनों के बीच कोई एंगल बन जाए.' जिस पर कुनिका भी हामी भरते हुए कहती हैं कि 'मालती पहले तो अमाल की टी-शर्ट पहनती है और फिर उसी से बदतमीजी भी करती है.' अमाल ये सब सुनकर और भी गुस्सा हो जाते हैं. वहीं, घर का मौहाल शांत होने के बाद मालती अमाल से रूम में जा कर बोलती हैं, 'सब तुमको भड़का रहे हैं, मैंने कभी भी तुमसे बदतमीजी नहीं की है.'
ये भी पढ़ें: सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ में हुई इस दिग्गज की एंट्री, फोटो देख खुशी से झूमे फैंस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us