/newsnation/media/media_files/2025/11/01/the-taj-story-2025-11-01-00-28-14.jpg)
The Taj Story Photograph: (NN)
The Taj Story: परेश रावल अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और रिलीज के साथ ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. यह फिल्म एक ऐसे कोर्टरूम ड्रामा के रूप में सामने आई है जो न सिर्फ मनोरंजन करती है बल्कि गहराई से सोचने पर भी मजबूर करती है.
संवेदनशील तरीके से किया है पेश
तुषार अमरीश गोयल के निर्देशन और सीए सुरेश झा के निर्माण में बनी यह फिल्म इतिहास, भावना और सच्चाई के टकराव को बेहद संवेदनशील तरीके से पेश करती है. अदालत की चारदीवारी के भीतर चलने वाला यह ड्रामा दर्शकों को एक मानसिक यात्रा पर ले जाता है, जहां हर सवाल के पीछे एक गहरी सोच छिपी है. परेश रावल ने इस फिल्म में ऐसा सशक्त अभिनय किया है जिसे उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में गिना जा रहा है.
क्या कहते हैं यूजर्स
फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत कम फिल्में इतनी ईमानदारी से इतिहास से सवाल करती हैं. #TheTajStory साहसी और भावनाओं से भरी हुई है.' वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, '#TheTajStoryReview – फिल्म के कोर्टरूम सीन आग हैं! हर बहस सच्ची लगती है, हर सन्नाटा मायने रखता है.'
‘द ताज स्टोरी’ की सबसे बड़ी ताकत इसके तीखे संवाद और विचारोत्तेजक बहसें हैं, जो दर्शकों के मन में देर तक गूंजती रहती हैं. फिल्म का हर दृश्य सवाल उठाता है – क्या हम इतिहास को वैसे जानते हैं जैसा बताया गया है, या उसके पीछे और भी कई परतें छिपी हैं?
एक अन्य दर्शक ने लिखा,
“संवाद, कोर्टरूम की जंग, और छिपा हुआ संदेश – #TheTajStoryReview का हर पहलू क्वालिटी सिनेमा की पहचान है.”
#TheTajStoryReview – The film’s courtroom scenes are pure fire! Every argument feels real, every silence meaningful. A story India needed to see. pic.twitter.com/4aKi6WBQlz
— Dhvij Patel 💛 (@ImDhvij) October 31, 2025
एक और दर्शक ने कहा,
“फिल्म से ज़्यादा, The Taj Story एक अविस्मरणीय यात्रा है. निर्देशन से लेकर अभिनय और कहानी तक, जहां हर फ्रेम चमकता है. दिल को छू जाने वाली फिल्म.
#TheTajStoryReview”
More than a film, The TajStory is an unforgettable journey. Every frame shines with brilliance—from the direction to the performances to the story that stays in your heart.#TheTajStoryReviewpic.twitter.com/OY4bcalrwl
— Muskan Agrahari (@TheAgraa_Muskan) October 31, 2025
एक यूज़र ने लिखा,
“इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता दोस्तों... शानदार फिल्म!
#TheTajStoryReview”
Nothing can be better than this one seriously guys...superb one #TheTajStoryReviewpic.twitter.com/VW5JwFaOZ0
— Arjun Ahlawat (@Arjun_ahlawat1) October 31, 2025
ये हैं अन्य किरदार
परेश रावल के साथ जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास जैसे कलाकारों ने भी अपने किरदारों को बखूबी निभाया है. रोहित शर्मा और राहुल देव नाथ का संगीत फिल्म के भावनात्मक पहलू को और गहराई देता है.
कुल मिलाकर ‘द ताज स्टोरी’ सिर्फ एक कोर्टरूम ड्रामा नहीं, बल्कि एक बौद्धिक अनुभव है जो समाज, इतिहास और सच्चाई को नए नजरिए से देखने की प्रेरणा देता है. यह फिल्म उन सभी के लिए जरूर देखने लायक है जो गंभीर और अर्थपूर्ण सिनेमा की कद्र करते हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं सिमर भाटिया? जो ‘इक्कीस’ फिल्म में अगस्त्य नंदा संग करेंगी रोमांस, अक्षय कुमार से भी है कनेक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us