Suhana Khan-Agastya Nanda: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा के बीच काफी समय से अफेयर की खबरें सामने रही है. जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, उसके बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर खबरें छपने लगी. कई मौकों पर सुहाना-अगस्त्य एक साथ नजर आते हैं. अब हाल ही में इनका एक नया वीडियो सामने आया है जहां दोनों न्यू ईयर मनाने के लिए एक लग्जरी फार्महाउस में पहुंचे हैं.
बोट में एक-साथ बैठते दिखें
सोशल मीडिया पर सुहाना और अगस्त्य का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो दोनों मुंबई के एक बीच एरिया पर बोट में बैठते नजर आए. यहां से वो अपने न्यू ईयर (Suhana-Agastya New Year) डेस्टिनेशन के लिए रवाना हुए. इस दौरान दोनों बेहद ही कैजुअल लुक में नजर आए. सुहाना खान (Suhana Khan) ने जहां व्हाइट क्रॉप क्रॉप शर्ट के साथ ब्राउन पैंट्स पहनी थी, तो वहीं अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) ब्लैक टीशर्ट, बेज ट्राउजर और कैप में नजर आए.
इस लग्जरी फार्महाउस में मनाएंगे न्यू ईयर
रूमर्ड कपल सुहाना और अगस्त्य अपना न्यू ईयर अलीबाग में मनाएंगे. वहां शाहरुख खान का एक लग्जूरियस फार्महाउस (Shahrukh Khan Alibaugh Farm House) है, जहां दोनों एक-साथ रोमांटिक पल बिताएंगे. र्कफ्रंट की बात करें तो सुहाना अपने पिता शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग में नजर आएंगी, जिसमें अभिषेक बच्चन भी दिखाई देंगे. वहीं, अगस्त्य श्रीराम राघवन की बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म इक्कीस में नजर आएंगे. ये फिल्म अर्जुन क्षेत्रपाल की लाइफ पर बेस्ड होगी.
ये भी पढ़ें- प्लेन में कहां चली सलमान खान की पूरी फैमिली, Video देख लोगों को आई 'हम साथ-साथ हैं' की याद
ये भी पढ़ें- न्यू ईयर मनाने मम्मी-पापा संग निकली राहा कपूर, मीडिया को देख ऐसे चहकीं, लोग करने लगे तैमूर से तुलना