प्लेन में कहां चली सलमान खान की पूरी फैमिली, Video देख लोगों को आई 'हम साथ-साथ हैं' की याद

Salman Khan Family Video: सलमान खान के जन्मदिन पर उनका पूरा परिवार और करीबी दोस्त एक साथ प्लेन में नजर आए. अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
khan family

Salman Khan Family Video

Salman Khan Family Video: सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 59वां जन्मदिन (Salman Khan Birthday) मनाया. एक्टर हर साल अपना जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर कभी अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में तो कभी पनवेल वाले फार्म हाउस पर सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन इस बार भाईजान का प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन अर्पिता खान के कॉन्टिनेंटल रेस्टोरेंट में मनाया गया. वहीं, अगले दिन भाईजान की पूरी खान फैमिली और करीबी दोस्त एक साथ प्लेन में जन्मदिन मनाने के लिए निकले. अब खान परिवार का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

प्लेन में कहां चला पूरा खान परिवार

सलमान खान के बर्थडे के दिन उनके छोटे भाई सोहेल खान (Sohail Khan) ने एक वीडियो (Salman Khan Family Video) शेयर किया है, जिसमें पूरा परिवार और कुछ करीबी दोस्त प्लेन में बैठकर सलमान का बर्थडे मनाने जामनजर जा रहे हैं. वीडियो में सबसे पहले सलमान की मां सलमा खान और हेलन नजर आ रही हैं. वहीं, लमान खान की दोनों बहने अर्पिता और अलविरा अपने पतियों आयुष और  अतुल अग्निहोत्री के साथ नजर आईं. घर के सभी बच्चे भी दिखें. वहीं, जेनेलिया, रितेश देशमुख और सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लुलिया वेंटूर भी नजर आईं. ये वीडियो को देख फैंस को सलमान की फिल्म हम साथ-साथ है की याद दिला रहा है, जिसमें पूरा परिवार बस में बैठकर राम नजर जाता है. 

बर्थडे पर दिखा ‘भाईजान’ का स्वैग

वहीं, सलमान खान इस दौरान अपने परिवार के साथ नजर नहीं आए. एक्टर जीशान सिद्दीकी के साथ जामनगर पहुंचे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भाईजान इस दौरान बेहद ही टाइट सिक्योरिटी के बीच नजर आए, उनका स्वैग फैंस को बेहद पसंद आया. इस बार सलमान ने अपना बर्थडे परिवार के साथ जामनगर में मनाया. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि सुरक्षा की वजह से इस बार सलमान खान ने जामनगर (Salman Khan Birthday in Jamnagar) में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने का फैसला किया. 

ये भी पढ़ें- न्यू ईयर मनाने मम्मी-पापा संग निकली राहा कपूर, मीडिया को देख ऐसे चहकीं, लोग करने लगे तैमूर से तुलना

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Viral Video salman khan birthday salman khan family latest news in Hindi salman khan birthday celebration Sohail khan Salman Khan
      
Advertisment