Raha Kapoor Cute Video: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद है. कपल को जब भी एक साथ स्पॉट किया जाता है तो लोग क्रेजी हो जाते हैं. लेकिन अब रणबीर-आलिया की बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) ने इनकी लाइमलाइट लूट ली है. पहले क्रिसमस तो अब एयरपोर्ट पर राहा छा गई हैं. हाल ही में रणवीर आलिया और राहा के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट (Ranbir-Alia New Year Celebration) करने निकले और एयरपोर्ट पर नन्ही राहा की शरारतें देख लोग दंग रह गए. सोशल मीडिया पर तो लोग राहा की करीना के बेटे तैमूर से तुलना कर रहे हैं.
एयरपोर्ट पर चहकीं राहा कपूर
दरअसल, राहा कपूर अपनी मम्मी आलिया भट्ट और पापा रणबीर कपूर के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई. तीनों न्यू ईयर मनाने के लिए रवाना हो रहे थे. इस बीच राहा को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. राहा इतनी ज्यादा एक्साइटेड दिखीं कि वो आलिया की गोद पर ही उछल-उछलकर अपना उत्साह जाहिर कर रही थी. राहा ने जाते हुए पैप्स को आवाज दी और बाय कहा, फिर दूसरी तरफ से मुड़कर फ्लाइंग किस भी करने लगी. बेटी की ये हरकते देख आलिया और रणबीर दोनों हंसने लगे. अब सोशल मीडिया पर राहा की ढेर सारी वीडियोज वायरल हो रही है.
फैंस कर रहे तैमूर से तुलना
राहा को इस तरह से मीडिया के सामने रिएक्ट करता देख फैंस उनकी तुलना करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान के बेटे तैमूर (Taimur Ali Khan) से कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- '-राहा, तैमूर से ज्यादा अच्छी है', दूसरे ने लिखा- 'ये तो तैमूर की तरह छा रही है.' वहीं लोग दोनों को कुछ ना कुछ कहकर कंपेयर कर रहे हैं. बता दें, ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि एक समय में तैमूर सोशल मीडिया पर छाए रहते थे. वो पैपराजी के भी फेवरेट हो गए थे.
ये भी पढ़ें- गोविंदा को ससुर के खिलाफ जाना पड़ा था मंहगा , सुनिता आहूजा के पिता ने इस तरह लिया था बदला