Govinda: गोविंदा ने साल 1987 में अपनी मामी की बहन सुनीता (Sunita Ahuja) से अचानक शादी करके हर किसी को चौंका दिया था. गोविंदा ने सुनीता संग गुपचुप शादी की थी और इस बात को काफी समय तक दुनिया वालों से छिपाकर भी रखा था. ताकि इसकी वजह से उनके करियर पर कोई असर न पड़े. हालांकि, वह ज्यादा समय तक दुनिया से अपनी शादी नहीं छुपा पाए और फिर जब ये सच सामने आया तो सब दंग रह गए.
गोविंदा ने की थी गुपचुप शादी
बता दें कि गोविंदा ने जब सुनीता आहूजा से शादी रचाई थी तो उस वक्त एक्टर स्ट्रगल कर रहे थे. यही वजह रही कि उन्हें अपनी शादी को काफी समय तक छिपाना पड़ा ताकि इसकी वजह से उनके करियर में कोई खलल न पड़े. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि जब सुनीता से गोविंदा ने शादी की थी तो उनके ससुर इस शादी के खिलाइ थे. सुनिता के पिता को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी किसी स्ट्रगलिंग स्टार से शादी करे.
अमीर घराने की बेटी थीं सुनिता
दरअसल, सुनिता एक अमीर घराने से आती थीं. ऐसे में उस वक्त गोविंदा आर्थिक रूप से उतने मजबूत नहीं थे और वह स्ट्रगल कर रहे थे. इसलिए सुनिता के पिता इस शादी के खिलाफ थे. इस बात का खुलासा हाल ही में गोविंदा की बेटी टीना ने एक इंटरव्यू में किया है. हाल ही में टीना अपनी मां सुनिता के साथ हाउटरफ्लाई को इंटरव्यू देने पहुंची थीं. इस दौरान जहां सुनिता ने गोविंदा संग अपने रिश्ते को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. तो वहीं उनकी बेटी ने भी उनके पिता से जुड़ा से किस्सा शेयर किया.
ससुर को पसंद नहीं थे गोविंदा
टीना ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां बेहद ही अपनी खानदान की बेटी थीं. वो बांद्रा की हाॅटशाट्स पहनने वाली लड़की थीं जो लग्जरी लाइफ जीती थीं. हालांकि उस वक्त गोविंदा स्ट्रगल कर रहे थे, जब सुनिता उनके प्यार में पड़ी. टीना ने आगे बताया कि जब उनके नाना यानि कि सुनिता के पिता को पता चला कि उनकी बेटी, गोविंदा से शादी करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि क्या तुम पागल हो? वह स्ट्रग्लिंग एक्टर हैं और फिर भी जब सुनिता नहीं मानी तो उनके पिता ने इस शादी में शामिल न होकर अपना गुस्सा उतारा.
ये भी पढ़ें- बड़ा खुलासा: गोविंदा-सुनिता आहूजा संग करते हैं गाली-गलौच? 'पति-पत्नी' के रिश्ते की सच्चाई उड़ा देगी आपके होश