गोविंदा को ससुर के खिलाफ जाना पड़ा था मंहगा , सुनिता आहूजा के पिता ने इस तरह लिया था बदला

Govinda: गोविंदा और उनके परिवार से जुड़े किस्से अक्सर खबरों में छाए रहते हैं. इसी बीच उनके ससुर से जुड़ा एक किस्सा सामने आया है, जिसके बारे में शायद आप सब नहीं जानते होंगे.

Govinda: गोविंदा और उनके परिवार से जुड़े किस्से अक्सर खबरों में छाए रहते हैं. इसी बीच उनके ससुर से जुड़ा एक किस्सा सामने आया है, जिसके बारे में शायद आप सब नहीं जानते होंगे.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-12-27T182128.215

ससुर को पसंद नहीं थे गोविंदा

Govinda: गोविंदा ने साल 1987 में अपनी मामी की बहन सुनीता (Sunita Ahuja) से अचानक शादी करके हर किसी को चौंका दिया था. गोविंदा ने सुनीता संग गुपचुप शादी की थी और इस बात को काफी समय तक दुनिया वालों से छिपाकर भी रखा था. ताकि इसकी वजह से उनके करियर पर कोई असर न पड़े. हालांकि, वह ज्यादा समय तक दुनिया से अपनी शादी नहीं छुपा पाए और फिर जब ये सच सामने आया तो सब दंग रह गए. 

Advertisment

गोविंदा ने की थी गुपचुप शादी

बता दें कि गोविंदा ने जब सुनीता आहूजा से शादी रचाई थी तो उस वक्त एक्टर स्ट्रगल कर रहे थे. यही वजह रही कि उन्हें अपनी शादी को काफी समय तक  छिपाना पड़ा ताकि इसकी वजह से उनके करियर में कोई खलल न पड़े. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि जब सुनीता से गोविंदा ने शादी की थी तो उनके ससुर इस शादी के खिलाइ थे. सुनिता के पिता को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी किसी स्ट्रगलिंग स्टार से शादी करे. 

अमीर घराने की बेटी थीं सुनिता

दरअसल, सुनिता एक अमीर घराने से आती थीं. ऐसे में उस वक्त गोविंदा आर्थिक रूप से उतने मजबूत नहीं थे और वह स्ट्रगल कर रहे थे. इसलिए सुनिता के पिता इस शादी के खिलाफ थे. इस बात का खुलासा हाल ही में गोविंदा की बेटी टीना ने एक इंटरव्यू में किया है. हाल ही में टीना अपनी मां सुनिता के साथ हाउटरफ्लाई को इंटरव्यू देने पहुंची थीं. इस दौरान जहां सुनिता ने गोविंदा संग अपने रिश्ते को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. तो वहीं उनकी बेटी ने भी उनके पिता से जुड़ा से किस्सा शेयर किया.

ससुर को पसंद नहीं थे गोविंदा

टीना ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां बेहद ही अपनी खानदान की बेटी थीं. वो बांद्रा की हाॅटशाट्स पहनने वाली लड़की थीं जो लग्जरी लाइफ जीती थीं. हालांकि उस वक्त गोविंदा स्ट्रगल कर रहे थे, जब सुनिता उनके प्यार में पड़ी. टीना ने आगे बताया कि जब उनके नाना यानि कि सुनिता के पिता को पता चला कि उनकी बेटी, गोविंदा से शादी करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि क्या तुम पागल हो? वह स्ट्रग्लिंग एक्टर हैं और फिर भी जब सुनिता नहीं मानी तो उनके पिता ने इस शादी में शामिल न होकर अपना गुस्सा उतारा.  

ये भी पढ़ें- बड़ा खुलासा: गोविंदा-सुनिता आहूजा संग करते हैं गाली-गलौच? 'पति-पत्नी' के रिश्ते की सच्चाई उड़ा देगी आपके होश

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Govinda govinda news Sunita Ahuja sunita ahuja controversy family of govinda Govinda wife Sunita Ahuja sunita ahuja husband govinda
      
Advertisment