Govinda wife sunita: गोविंदा बाॅलीवुड के हीरो नंबर वन कहलाते हैं. वह इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के साथ कमाल का डांस करने के लिए दर्शकों के बीच मशहूर हैं. वहीं उनकी वाइफ सुनीता आहूजा अपने बयानों को लेकर मशहूर हैं. गोविंदा कि वाइफ अक्सर कोई न कोई ऐसे बयान दे देती हैं, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ जाती हैं. अभी हाल ही में एक बार फिर सुनिता अपने बयान को लेकर खबरों में हैं. इस दौरान उन्होंने गोविंदा संग अपने रिश्ते को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. इसके साथ ही सुनिता ने गोविंदा पर गाली-गलौज करने का आरोप भी लगाया है.
सुनिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा
दरअसल हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपनी बेटी, टीना आहूजा के साथ हाउटरफ्लाई को एक इंटरव्यू दिया था. इस दौरान सुनीता एक बार खुलकर अपने और गोविंदा के रिश्ते पर बात करती नजर आईं. इस इंटरव्यू के दौरान जब सुनिता से पूछा गया कि क्या फीमेल-कोस्टार्स के साथ गोविंदा के काम करने पर उन्हें कभी कोई दिक्कत हुई. इस सवाल का जवाब देते हुए सुनिता ने कहा कि उनका गोविंदा का रिश्ता एक टिपिकल 'पति-पत्नी' जैसा नहीं है. वो उन्हें अबे कहकर बुलाती हैं. सुनिता ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वो दोनों पति-पत्नी हैं.
गोविंदा-सुनिता के बीच होती है गाली-गलौज
इतना ही नहीं आगे सुनीता ने बताया कि, 'हमारे बीच गालियां गलोज चलती हैं.' उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी बताया कि वह अक्सर गोविंदा को चिढ़ाते हुए कहती हैं कि 'मुझे आज तक ये भरोसा नहीं हुआ कि तू मेरा पति है.' अब सुनिता अपने इस बयान की वजह से सुर्खियों में है. उनके और गोविंदा के रिश्ते की ये सच्चाई जानकर लोग हैरान होते नजर आ रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग दोनों के इस बॉन्डिंग कि जमकर तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- डोली की जगह उठी अर्थी, 4 महीने में बनने वाली थी दुल्हन, फिर क्यों RJ Simran Singh ने लगा ली फांसी?