डोली की जगह उठी अर्थी, 4 महीने में बनने वाली थी दुल्हन, फिर क्यों RJ Simran Singh ने लगा ली फांसी?

RJ Simran Singh jammu death: जम्मू की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social media influencer) और आरजे (RJ) सिमरन सिंह की कुछ महीने बाद शादी होने वाली थी. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि सिमरन को अपने हाथों अपनी जान लेनी पड़ी. जानिए पूरा मामला.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-27-Dec-2024-04-35-PM-1313

RJ Simran Singh जल्द बनने वाली थी दुल्हन

RJ Simran Singh jammu death: जम्मू की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social media influencer) और आरजे (RJ) सिमरन सिंह (RJ Simran Singh ) ने 26 साल की उम्र में सुसाइड कर अपनी जिंदगी को खत्म कर दिया. सिमरन सिंह मूल रूप से जम्मू जिले के डिग्याना मोहल्ले की रहने वाली थी और दो साल से गुरुग्राम के सेक्टर 44 में किराये से कमरा लेकर रह रही थी. पुलिस के अनुसार बीते दिन यानि कि बुधवार रात दस बजे सेक्टर 44 से आरजे सिमरन सिंह के एक दोस्त ने उन्हें सूचना दी, जो उसी घर में रहता था. उन्होंने पुलिस को बताया कि सिमरन ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और दरवाजा नहीं खोल रही है.

Advertisment

तनाव में थी सिमरन?

पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह उसके कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि  सिमरन की लाश पंखे पर लटकती हुई है. इसके बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर सिमरन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उनके घर वालों को सूचना दी है. प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस को शव के पास कोई सुसाइड लेटर नहीं मिला है ऐसे में मौत की वजह का पुलिस पता लगाने में जुट गई है कि क्या वह किसी तनाव से जूझ रही थी इसलिए सुसाइड किया या किसी ने उनका मर्डर किया है.

4 महीने बाद होने वाली थी शादी

वहीं सिमरन के घर वालों का कहना है कि वह पिछले कुछ समय से  किसी बात को लेकर परेशान थी. वहीं खबरों के मुताबिक सिमरन अपने दोस्त के साथ चार महीने बाद शादी करने वाली थीं.  उन्होंने दोस्त के साथ मिलकर एक कंपनी भी बनाई थी, जिसके बैनर तले ऐड फिल्म और शॉर्ट मूवी बनाई जाती थीं. सिमरन रेडियो जॉकी का काम दो साल पहले छोड़ चुकी थीं.  सोसायटी में वह अपने दोस्त जिससे शादी होने वाली थी उसके साथ मिलकर तीन फ्लैट किराए पर ले रखे थे. तीसरे फ्लैट में उनकी टीम के सदस्य रहते थे. फिलहाल पुलिस सिमरन की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी है.

ये भी पढ़ें-  RJ Simran की पंखे से लटकी मिली लाश, खूबसूरत हसीना की मौत की खबर ने मचाया हड़कंप

rj simran jammu death news rj simran singh instagram influencer simran singh rj rj simran singh rj simran news Entertainment News in Hindi simran singh आरजे सिमरन डेथ न्यूज आरजे सिमरन की मौत आरजे सिमरन आत्महत्या RJ Simran suicide in Gurugram latest entertainment news RJ Simran commits suicide RJ Simran died
      
Advertisment