RJ Simran Death News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. ये खबर एक माॅडल से जुड़ी है, जिसने 26 साल में सुसाइड कर अपनी जिंदगी को खत्म कर दिया है. माॅडल की लाश पंखे से लटकी मिली है, फिलहाल माॅडल ने सुसाइड किया है या ये मर्डर है पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
कौन थी वो माॅडल?
जिस माॅडल की मौत की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया है, उसका नाम सिमरन सिंह है जो जम्मू की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social media influencer) और आरजे (RJ) है. खबरों के मुताबिक सिमरन रेडियो चैनल रेडियो मिर्ची में एक RJ थीं. हालांकि, उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी थी और अब वो फ्रीलांसिंग कर रहीं थीं. सिमरन सिंह मूल रूप से जम्मू जिले के डिग्याना मोहल्ले की रहने वाली थी और दो साल से गुरुग्राम के सेक्टर 44 में किराये से कमरा लेकर रह रही थी.
पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट
पुलिस के अनुसार बीते दिन यानि कि बुधवार रात दस बजे सेक्टर 44 से कुछ लोगों ने कंट्रोल रूम में एक युवती के फंदा लगाने की सूचना दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंखे पर शव को लटकते हुए देखा. इसके बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर जांच की तो युवती की पहचान सिमरन के रूप में की गई. कमरे की तलाशी ली गई, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. फिलहाल सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर स्वजन को सूचना दी है.
आखिरी पोस्ट में काफी खुश दिखी सिमरन
इसी बीच फैंस ने सिमरन की मौत की खबर सुनते ही उनका इंस्टाग्राम अकाउंट खंगालना शुरू कर दिया. फैंस सिमरन के लास्ट पोस्ट जो कि एक हफ्ते पहले का है उसके नीचे कमेंट्स कर उन्हें श्रद्धाजंलि देते नजर आ रहे हैं. बता दें कि सिमरन, अपने आखिरी पोस्ट में काफी खुश नजर आ रही हैं, ऐसे में उनकी मौत की खबर से उनके फैन्स काफी हैरान हैं.
ये भी पढ़ें- Breaking: पंखे से लटकी मिली माॅडल की लाश, मर्डर या सुसाइड? पुलिस कर रही जांच