Stranger Things 5 X Review: OTT पर आते ही ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ ने मचाई धूम, जानें देखकर क्या बोले दर्शक?

Stranger Things 5 X Review: हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का सीजन 5 ओटीटी पर आते ही छा गई है. चलिए देखते हैं लोगों को ये पसंद आया या नहीं.

Stranger Things 5 X Review: हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का सीजन 5 ओटीटी पर आते ही छा गई है. चलिए देखते हैं लोगों को ये पसंद आया या नहीं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Stranger Things 5

Stranger Things 5 Photograph: (Netflix)

Stranger Things 5 X Review: मिली बॉबी ब्राउन और फिन वोल्फहार्डकी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स'  साल 2016 से लोगों का मनोरंजन कर रही है. इसका चौथा सीजन साल 2022 में आया था और तब से ही फैंस इसके आखिरी और 5वें सीजन का इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार पूरा हो गया है. द डफर ब्रदर्स का ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा चुका है. वहीं,  इंटरनेट यूजर्स ने  इसे देखने के बाद अपना रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया है.

Advertisment

'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' को लेकर दर्शकों का रिव्यू?

'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' देखने के बाद दर्शकों ने अपना रिव्यू देना शुरू कर दिया है.  कइयों को ये शो काफी पसंद आया. एक यूजन ने कहा- ' स्टारकास्ट की एक्टिंग, म्यूजिक, सिनेमेटोग्राफी, सींस डिलीवर करने का तरीका, सभी बिल्कुल परफेक्ट हैं.' वहीं दूसरे यूजर शो के मेकर्स डफर ब्रदर्स की खूब तारीफ की. एक यूजर ने तो इसे सबसे अच्छी वेब सीरीज बताते हुए लिखा- 'होली सिट, स्ट्रेंजर थिंग्स 5 का चौथा एपिसोड देखा. वेब सीरीज वर्ल्ड में इससे बेहतरीन कुछ नहीं.' 

'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' के लिए मेकर्स का प्लान

एक तरफ जहां ज्यादातर लोगों को सीजन 5 अच्छा लगा. वहीं, कुछ लोग इसे देख निराश भी नजर आए. कई लोगों को ये शो काफी मिक्सड अप लगा. एक यूजर ने पोस्ट में लिखा-, 'एक्टिंग, इफेक्ट्स, स्टोरी की पेस, एडिटिंग और हर एक चीज काफी उलझी थी.  ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ के आखिरी सीजन की कहानी कुछ ऐसी ही रही.' बता दें,  'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' के मेकर्स ने ये सीजन तीन भाग में स्ट्रीम करने का प्लान बनाया है. जिसका वॉल्यूम 1 रिलीज किया जा चुका है और उसमें 4 एपिसोड है. वहीं,  वॉल्यूम 2, दिसंबर 25 और वॉल्यूम 3, 31 दिसंबर को स्ट्रीम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss की इस हसीना ने CSK के पूर्व खिलाड़ी संग की दूसरी शादी, 8 महीने पहले ही हुआ था तलाक

ये भी पढ़ें- Kantara Chapter 1: OTT में हिंदी में रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म, जानें कहां देखें?

Millie Bobby brown stranger things 5
Advertisment