/newsnation/media/media_files/2025/11/27/samyuktha-anirudha-2025-11-27-18-43-20.jpg)
Samyuktha-Anirudha Photograph: (Anirudha Instagram)
Samyuktha Shanmuganathan-Anirudh Srikkanth Marriage: तमिल सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस तमिल फेम संयुक्ता षणमुघनाथन ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व क्रिकेटर अनिरुद्ध श्रीकांत (Anirudh Srikanth) संग शादी कर ली है. ये शादी हिंदू रीति-रिवाजों के साथ दोनों के परिवार वालों और करीबीयों के बीच संपन्न हुई है. वहीं, अब संयुक्ता और अनिरुद्ध की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें कि, यह दोनों की दूसरी शादी है.
शादी की तस्वीरें हो रही वायरल
संयुक्ता शंमुगनाथन और अनुरुथ ने मिलकर अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की हैं. साउथ इंडियन दुल्हन के लिबास में संयुक्ता काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने गोल्ड रंग की खूबसूरत साड़ी के साथ टेंप्ल टेंपल ज्वेल पहनी है जो उनके लुक को और भी ज्यादा निखार रही है. वहीं, अनिरुद्ध ने पारंपरिक गोल्ड शेड की शर्ट और धोती पहने नजर आए. शादी की तस्वीरों के साथ दोनों ने कैप्शन में शादी की तारीख 27 नवंबर 2025 लिखीं. इसी के साथ संयुक्ता ने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसनें वो अपने परिवार, बेटे और दोस्तों के साथ खूबसूरत पल बिताती दिखीं.
फरवरी में हुआ था तलाक
बता दें कि, संयुक्ता और अनिरुद्ध दोनों की ही ये दूसरी शादी है. इससे पहले संयुक्ता की बिजनेसमैन कार्तिक शंकर से शादी हुई थी और इसी साल फरवरी में उनका तलाक हुआ था. एक्ट्रेस ने अपने एक्स पति पर धोखा देने का आरोप लगाया था. वहीं, पहली शादी से संयुक्ता का एक बेटा भी है. वहीं, अनिरुद्ध ने साल 2012 में मॉडल आरती वेंकटेश से शादी की थी, लेकिन दो साल बाद ही 2014 में उनका तलाक हो गया था. वहीं, अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे बड़ चुके हैं और नई जिंदगी के सफर में निकल पड़े हैं.
ये भी पढ़ें- Kantara Chapter 1: OTT में हिंदी में रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म, जानें कहां देखें?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us