IPL मैच में मुस्लिम डायरेक्टर को दिल दे बैठी ये एक्ट्रेस, शादी करते ही बनीं दूसरी बीवी, लोगों ने दिया लव जिहाद का नाम

Actress Married Muslim: हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने प्यार की खातिर धर्म की दीवार क्रॉस की और मुस्लिम डायरेक्टर से शादी की. हालांकि, दोनों का साथ आना इतना आसान नहीं था.

Actress Married Muslim: हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने प्यार की खातिर धर्म की दीवार क्रॉस की और मुस्लिम डायरेक्टर से शादी की. हालांकि, दोनों का साथ आना इतना आसान नहीं था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
priyamani

Actress Married Muslim: मनोरंजन जगत में कई ऐसे कपल है, जिन्होंने इंटर कास्ट मैरिज की है. लेकिन इन सितारों के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं होता है. धर्म के चलते इन्हें लोगों के ताने सुनने पढ़ते हैं. इसी वजह से इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल भी है जो साथ तो रह रहे हैं कि लेकिन शादी नहीं की है. आज हम एक ऐसी ही तमिल ब्राह्माण एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने प्यार की खातिर धर्म की दीवार क्रॉस की और मुस्लिम डायरेक्टर से शादी की. हालांकि, दोनों का साथ आना इतना आसान नहीं था और इनकी शादी में काफी हंगामा हुआ था.

Advertisment

ब्राह्माण एक्ट्रेस ने की मुस्लिम डायरेक्टर से शादी

ये एक्ट्रेस और कोई नहीं, द फैमिली मैन और जवान में नजर आईं, प्रियामणि हैं. प्रियामणि साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और 4 जून को अपना 41वां बर्थडे (Priyamani Birthday) मना रही हैं. एक तरफ जहां हसीना का करियर शानदार रहा है. वहीं, उनकी पर्सनल लाइफ मुश्किल भरी रही है. एक्ट्रेस ने डायरेक्टर मुस्तफा राज (Mustafa Raj) से शादी की है. दोनों का धर्म अलग है, ऐसे में उन्हें लोगों की नफरत का सामना करना पड़ा. हसीना ने खुद बताया था कि उनकी शादी को लोगों ने लव जिहाद (Love Jihad) कहा था. इतना  ही नहीं लोगों ने हसीना से ये भी कहा था कि उनके बच्चे ISIS जॉइन कर लेंगे. 

IPL मैच में हुई थी पहली मुलाकात 

एक्ट्रेस प्रियामणि और मुस्तफा राज की पहली मुलाकात बेंगलुरु में एक आईपीएल मैच के दौरान हुई थी. प्रियामणि एक क्रिकेट टीम की ब्रांड एंबेसडर थीं. वहीं, मुस्तफा राज टूर्नामेंट के इवेंट मैनेजर थे और इसी बीच ये दोनों एक-दूसरे से मिले थे और प्यार की शुरुआत हुई. मुस्तफा पहले से शादीशुदा थे और उनका साल 2013 में तलाक हुआ था. वहीं, उनके पहले शादी से दो बच्चे भी थे.  इसके बाद ही प्रियामणि ने  2016 में मुस्तफा से सगाई की थी, फिर 2017 में  दोनों ने शादी की थी. दूसरे धर्म में शादी करने के बाद हसीना को काफी ताने मिले और लोगों ने उन्हें दूसरी बीवी का टैग भी दिया था. 

ये भी पढ़ें- RCB की जीत पर खुशी से झूमे ये सेलेब्स, अल्लू अर्जुन का वीडियो तो विराट के फैंस का जीत लेगा दिल

IPL 2025: हारने के बाद प्रीति जिंटा को हुआ कितना नुकसान? खिलाड़ियों पर लुटा दिए थे करोड़ों रुपये

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi ipl latest entertainment news latest news in Hindi priyamani love jihad priyamani movies priyamani jawan मनोरंजन न्यूज़ Priyamani birthday Priyamani marriage mustafa raj
      
Advertisment