IPL 2025: हारने के बाद प्रीति जिंटा को हुआ कितना नुकसान? खिलाड़ियों पर लुटा दिए थे करोड़ों रुपये

Punjab Kings Owner Preity Zinta Loss: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को मिली हार से टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा को कितने करोड़ का नुकसान हुआ. चलिए जानते हैं-

Punjab Kings Owner Preity Zinta Loss: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को मिली हार से टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा को कितने करोड़ का नुकसान हुआ. चलिए जानते हैं-

author-image
Sezal Thakur
New Update
preity (2) punjab

Preity Zinta

Punjab Kings Owner Preity Zinta Loss: आईपीएल 2025 में  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जीत हासिल की है.  वहीं दूसरी बार प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा है. 11 साल के बाद फाइनल में पहुंचकर भी प्रीति को निराशा हाथ लगी. इतना ही नहीं, प्रीति जिंटा ने अपनी टीम के खिलाड़ियों पर करोड़ो रुपये खर्च किए थे, ऐसे में अब उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. आईपीएल में हारने पर भी टीम के मालिकों का कितना नुकसान होता है, आइए जानतें हैं.

Advertisment

खिलाड़ियों पर खर्च किए थे करोड़ों

पंजाब की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने खिलाड़ियों के लिए अपनी तिजोरी खोल दी थी. उन्होंने 3 खिलाड़ियों के लिए 62.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे. जिनमें से पहले थे टीम के कप्तना श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), जिन्हें एक्ट्रेस ने रिकॉर्ड 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और अर्शदीप सिंह पर भी हसीना ने  18-18 करोड़ रुपये खर्च किए थे. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को प्रीती ने 11 करोड़ में खरीदा था. हसीना का इरादा एक ताकतवर टीम तैयार करने का था तो कई हद तक पूरा हुआ. लेकिन हसीना ट्रॉफी से चुक गईं. 

कितने करोड़ का हुआ नुकसान?

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया में होने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक है. इस लीग में फ्रेंचाइजी के मालिकों का खूब पैसा लगता है, ऐसे में हार-जीत के बाद फायदा और नुकसान भी झेलना पड़ता है. पंजाब को मिली हार के बाद प्रीति के हाथ से प्राइज मनी निकल गई.  प्रीति की टीम को सिर्फ 12.5 करोड़ मिले हैं. अगर पंजाब किंग्स जीतती तो उन्हें 20 करोड़ की प्राइज मनी मिलती. लेकिन अब मैच हारने के बाद उन्हें करोड़ों का नुकसान हो गया है. बता दें, मैच हारने के बाद प्रीति जिंटा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वो बहुत उदास नजर आईं.

ये भी पढ़ें- RCB vs PBKS: पंजाब की हार के बाद गम छुपाती रहीं प्रीति जिंटा, टीम को संभालती आईं नजर, Video हो रहा वायरल

ये भी पढ़ें-  IPL टीम की मालकिन प्रीति जिंटा 15 साल की उम्र में हो गई थीं अनाथ, पिता की मौत और मां का हाल देख 6 महीने तक सदमे में रही थीं एक्ट्रेस

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi IPL 2025 shreyas-iyer punjab-kings Preity Zinta yuzvendra chahal latest entertainment news Preity Zinta IPL latest news in Hindi preity zinta IPL team मनोरंजन न्यूज़ ipl team owner preity zinta
      
Advertisment