IPL टीम की मालकिन प्रीति जिंटा का दर्द में बीता बचपन, 15 साल की उम्र में हो गई थीं अनाथ, हादसे ने ले ली थी माता-पिता की जान

Preity Zinta life journey: बॉलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा इस वक्त IPL 2025 को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही आप सब जानते होंगे.

Preity Zinta life journey: बॉलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा इस वक्त IPL 2025 को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही आप सब जानते होंगे.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-06-03T191146.620

प्रीति जिंटा बचपन में हो गई थीं अनाथ

Preity Zinta life journey: बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली प्रीति जिंटा अब बिजनेसवुमन के तौर पर नाम कमा रही हैं. प्रीति जिंटा आईपील टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की सह-मालकिन हैं, जिसमें उन्होंने 2008 में 35 करोड़ रुपये निवेश किए थे. प्रीति जिंटा की टीम पंजाब 11 साल बाद आईपीएल 2025 (IPL 2025) में फाइनल में पहुंची है और हो सकता है कि उनकी टीम के नाम आज पहली जीत  भी दर्ज हो जाए. वहीं जैसे ही प्रीति जिंटा की टीम फाइनल में पहुंची तो हर कोई हसीना की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने को लेकर एक्साइटेड हो गया. तो आइए आपको एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ अनसुनी बातों के बारे में बताते हैं. 

Advertisment

प्रीति जिंटा बचपन में हो गई थीं अनाथ

प्रीति जिंटा के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे कि बचपन में ही उनके मां-बाप का साया उनके सिर से उठ गया था. अपने ग्रैडपैरेंट्स के साथ रहकर प्रीति बड़ी हुईं. जब वह 13 साल की थीं तब उनके पापा की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, जबकि दो साल तक उनकी मां बिस्तर पर मौत से संघर्ष करती रही थीं।और आखिर में जब एक्ट्रेस 15 साल की थीं तब उनकी मां भी इस दुनिया को छोड़ कर चली गई थीं. प्रीति ने बताया था कि वह अपने पापा को आखिरी समय में देख ही नहीं पाईं थीं. उनकी मौत से उन्हें ऐसा सदमा लगा था कि वह छह महीने तक सदमे में थीं और किसी से बात तक नहीं कीं थी. उनकी आंख से आंसू तक नहीं निकला था.

34 अनाथ बच्चियों को लिया गोद

बचपन में ही अनाथ हुई एक्ट्रेस ने अनाथ बच्चों का दर्द समझते हुए 34 अनाथ बच्चियों को एक साथ गोद लिया. जी हां, एक्ट्रेस शादी से पहले ही 34 बच्चों की मां बन गई थी. दरअसल, साल 2009 में प्रीति ने अपने 34वें जन्मदिन पर ऋषिकेश के मदर मिरेकल अनाथालय की 34 बच्चियों को गोद लिया था. प्रीति जिंटा ने खुद इसकी जानकारी इंटरव्यू में दी थी. एक्ट्रेस ने कहा था-  'मैंने 34 बच्चियों को गोद लिया है. मैं इनकी एजुकेशन से लेकर खाने, कपड़े सभी चीज की देखभाल करुंगी.'  प्रीति साल में दो बार इन बच्चों से मिलने ऋषिकेश जाती थीं और उनकी पढ़ाई-लिखाई का पूरा ख्याल रखती थीं.

36 बच्चों की मां हैं एक्ट्रेस

वहीं इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2016 में विदेशी बिजनेसमैन  Gene Goodenough से शादी की.  विदेशी बिजनेसमैन से शादी करने के बाद एक्ट्रेस बॉलीवुड से दूरी बनाकर विदेश में सेटल हो गई थीं.वहीं शादी के बाद 34 बच्चों की मां प्रीति जिंटा ने सेरोगेसी से दो जुड़वां बच्चों की मां भी बनीं. ऐसे में गोद लिए बच्चों को जोड़ा जाए तो एक्ट्रेस कुल 36 बच्चों की मां हैं. वहीं अब सालों बाद प्रीति जिंटा एक्टिंग में वापसी करने जा रही हैं. वो सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म  'लाहौर 1947' से कमबैक कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- जवान बेटे विभु राघव की अर्थी देख फूट-फूट कर रोईं बूढ़ी मां, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi IPL 2025 punjab-kings pbks Preity Zinta comeback Preity Zinta latest entertainment news Preity Zinta and Gene Goodenough Preity Zinta adopted children Preity Zinta personal life Preity Zinta family ipl team owner preity zinta
      
Advertisment