जवान बेटे विभु राघव की अर्थी देख फूट-फूट कर रोईं बूढ़ी मां, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा

Vibhu Raghave Last Rites: विभु राघव ने कैंसर से जंग लड़ते हुए दम तोड़ दिया, जिसके बाद मुंबई में आज उनका अंतिम संस्कार हो रहा है, जहां दोस्तों ने उनकी अर्थी को कंधा दिया तो वहीं जवान बेटे को खोने से उनकी मां की बेहाल नजर आईं.

Vibhu Raghave Last Rites: विभु राघव ने कैंसर से जंग लड़ते हुए दम तोड़ दिया, जिसके बाद मुंबई में आज उनका अंतिम संस्कार हो रहा है, जहां दोस्तों ने उनकी अर्थी को कंधा दिया तो वहीं जवान बेटे को खोने से उनकी मां की बेहाल नजर आईं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-06-03T161932.293

विभु की मौत से टूटी एक्टर की मां

Vibhu Raghave Last Rites: 'निशा और उसके कजिन्स' में नजर आ चुके टीवी के मशहूर एक्टर वैभव राघव हाल ही में कैंसर से जंग हार गए. एक्टर पिछले तीन साल से कोलन के स्टेज 4 के न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे थे. ऐसे में बीते दिन ने 2 जून को आखिरकार एक्टर कैंसर की जंग से हार गए और 37 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन से पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.  

Advertisment

विभु की मौत से टूटी एक्टर की मां

वहीं विभु राघव का आज मुंबई में अंतिम संस्कार हुआ, जहां कई स्टार्स ने पहुंचकर अपने दोस्त को आखिरी विदाई दी. इस दौरान सभी की आंखे नम दिखी वहीं एक्टर मोहित मलिन ने विभु की अर्थी को कंधा दिया, जिसका एक वीडियो भी इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं विभु राघव के अंतिम संस्कार में उनकी मां बेहाल नजर आईं. जवान बेटे की अर्थी देख एक्टर की मां का रो-रोकर बुरा हाल था. एक्टर की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह जवान बेटे को खोने के गम में फूट-फूटकर रोती हुई दिख रही हैं.

विभु की मां को अदिति मलिक ने दिया सहारा

जवान बेटे को इस तरह से खो देना, एक मां के लिए इससे बड़ा दुख हो ही नहीं सकता. विभु राघव की मौत ने उनकी मां को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया है. एक वीडियो में एक्टर की मां बेसुध हालत में नजर आ रही हैं. ऐसे में वीडियो में मोहित मलिक (Mohit Malik) और उनकी पत्नी अदिति मलिक उन्हें संभालते हुए दिख रहे हैं.. वहीं एक वीडियो में एक्टर की मां बुरी तरह से रोती-बिलखती हुई नजर आ रही हैं. एक्टर की मां का ये वीडियो देख हर किसी की आंखें नम हो रही है. उनकी हालत देख लोगों का कलेजा फट रहा है.

यहां देखें वीडियो

ये सेलेब्स भी आए नजर

मोहित के अलावा करणवीर मेहरा, मोहसिन खान, अनेरी विजान जैसे स्टार्स अपने दोस्त और को-एक्टर विभु राघव को आखिरी विदाई देने पहुंचे हैं. मोहसिन खान का एक वीडियो भी लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें वो बेहद भावुक नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Vibhu Raghave की मौत से टूटे मोहित मलिक, अर्थी को दिया कंधा, करणवीर भी हुए इमोशनल

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Vibhu Raghave Death Vibhu Raghave cancer Vibhu Raghave death due to cancer nisha aur uske cousins actor Vibhu Raghave Vibhu raghave funeral Vibhu Raghave Last Rites Vibhu Raghave mother
      
Advertisment