RCB की जीत पर खुशी से झूमे ये सेलेब्स, अल्लू अर्जुन का वीडियो तो विराट के फैंस का जीत लेगा दिल

Celebrities Reaction on RCB Winning: आरसीबी की जीत के बाद फिल्मी सितारें विराट कोहली को बधाई दे रहे हैं. विक्की कौशल से लेकर रणवीर सिंह तक हर किसी ने दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा. वहीं अल्लू अर्जुन का वीडियो तो वायरल हो गया है.

Celebrities Reaction on RCB Winning: आरसीबी की जीत के बाद फिल्मी सितारें विराट कोहली को बधाई दे रहे हैं. विक्की कौशल से लेकर रणवीर सिंह तक हर किसी ने दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा. वहीं अल्लू अर्जुन का वीडियो तो वायरल हो गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
rcb wins

Celebrities Reaction on RCB Winning

Celebrities Reaction on RCB Winning: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. विराट कोहली और RCB का 18 साल का इंतजार खत्म हो गया. ऐसे में विराट कोहली काफी इमोशनल हो गए और उनके फैंस की आंखें भी नम हो गई. देशभर में आरसीबी की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. वहीं, फिल्मी सितारें भी विराट कोहली (Virat Kohli) को बधाई दे रहे हैं. विक्की कौशल से लेकर रणवीर सिंह तक हर किसी ने दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा. वहीं साउथ स्टार अल्लू अर्जुन का वीडियो तो वायरल हो गया है. 

Advertisment

फिल्मी सितारों ने दी विराट को बधाई

rcb

आरसीबी की जीत के बाद एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुशी जाहिर की.  एक्टर ने विराट की फोटो शेयर कर लिखा- 'इस शख्स ने स्पोर्ट को सबकुछ दे दिया, इसका इंतजार था.' वहीं, उन्होंने टीम को भी बधाई दी. रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की  तस्वीर शेयर की और लिखा 'ये ही सबकुछ है'. एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी कोहली की रोते हुए वीडियो री-शेयर की और दिल वाला इमोजी बनाया है. सोनू सूद ने आरसीबी की फोटोज शेयर कर लिखा- 'RCB, मेहनत का फल मीठा होता है. फाइनली विराट कोहली और टीम बधाई हो. दोनों टीमों के लिए बराबर रिस्पेक्ट है.'

rcbbb

दिल जीत लेगा अल्लू अर्जुन का वीडियो

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने भी आरसीबी की जीत पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्टर के बेटे अयान विराट की जीत के बाद जमीन पर लेटकर खुशी मनाने लेग. अल्लू अर्जुन ने बताया कि उनका बेटा विराट का बहुत बड़ा फैन है. इसके बाज अयान ने एक पानी की बोटल को अपने सिर पर पलट दिया. उनका ये रिएक्शन अब खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा ने भी X पर लिखा- 'आरसीबी और उनके फैन्स को बधाई. बहुत एनर्जी और पैशन के साथ इंतजार किया है. यह खुशी का पल है.' रश्मिका मंदाना ने भी आरसीबी का विनिंग पोस्टर शेयर कर टीम को बधाई दी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: हारने के बाद प्रीति जिंटा को हुआ कितना नुकसान? खिलाड़ियों पर लुटा दिए थे करोड़ों रुपये

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News Entertainment News in Hindi Ananya Panday Vicky Kaushal Allu Arjun IPL 2025 Virat Kohli rcb-vs-pbks rcb
Advertisment