Sourav Joshi Net Worth: लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं सौरव जोशी, एक महीने में ही कमा डालते हैं करोड़ों रुपये, जानें नेटवर्थ

Sourav Joshi Net Worth: मशहूर यूट्यूबर सौरव जोशी इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में जानते हैं कि यूट्यूबर एख महीने में कितनी कमाई कर लेते हैं.

Sourav Joshi Net Worth: मशहूर यूट्यूबर सौरव जोशी इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में जानते हैं कि यूट्यूबर एख महीने में कितनी कमाई कर लेते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Sourav Joshi

Sourav Joshi Photograph: (Sourav Joshi (Instagram))

Sourav Joshi Net Worth: मशहूर यूट्यूबर सौरव जोशी इन दिनों अपनी शादी (Sourav Joshi Marriage) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कुछ समय से यूट्यूबर अपनी होने वाली पत्नी का चेहरा लोगों से छिपाते नजर आ रहे थे. सौरव अक्सर अपनी मंगेतर को अपने व्लॉग्स पर दिखाते तो थे, लेकिन उनके चेहरे पर मास्क लगा होता था. लेकिन अब उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी का चेहरा रिवील कर दिया है, जिनका नाम अवंतिका भट्ट (Avantika Bhatt) है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि सौरव की नेटवर्थ कितनी है और वो एक महीने में कितने रुपये कमाते हैं. 

Advertisment

सौरव जोशी के फॉलोवर्स

अगर आप सौरव जोशी को नहीं जानते हैं, तो सबसे पहले बता दें कि, सौरव उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले हैं और एक जाने माने यूट्यूब व्लॉगर हैं, उनका Sourav Joshi Vlogs के नाम से एक यूट्यूब चैनल. इस समय सौरव जोशी केवल 26 साल के हैं पर इतनी सी ही उम्र में उन्होंने दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली हैं. सौरव ने 2017 में अपना यूट्यूब चैनल Sourav Joshi Arts शुरू किया था, जिसमें वो अपनी स्केचिंग और ड्राइंग के वीडियो डालते थे. हालांकि उन्हें पहचान 2019 में  Sourav Joshi Vlogs से मिली. इस चैनल में वे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी, परिवार, गांव, ट्रैवल और हर छोटी-बड़ी चीजों को शेयर करते हैं. 

एक दिन में कितना कमाते हैं? 

सौरव जोशी के यूट्यूब पर कुल 37.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यानी करीब चार करोड़ लोग उन्हें फॉलो करते हैं. ऐसे में उनकी कमाई भी करोड़ों में होनी तय है.  आंत्रप्रिन्योर और ऑनलाइन एजुकेटर अंकुर वारिकू ने सौरव जोशी की कमाई का कैलकुलेशन किया है. जिसके मुताबिक सौरव लॉन्ग टर्म व्यूज से हर महीने  2.3 करोड़ के करीब कमाई करते हैं.  वहीं शॉर्ट फॉर्म से  वो  35 हजार के करीब कमाई करते हैं. इसके अलावा अंकुर वारिकू के मुताबिक, सौरव का यूट्यूब प्रीमियम रेवेन्यू करीब 30 लाख और फैन फंडिंग का करीब 40 लाख रुपये का है. ये अनुमान उनके सब्सक्राइबर्स और व्यूअरशिप के आधार पर लगाया गया है. 

कितने करोड़ के मालिक हैं सौरव? 

सौरव जोशी बेहद ही लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. उनके पास आलीशान घर है. इसके अलावा सौरव अपनी लग्जरी कारों को लेकर भी काफी फेमश हैं. उनके पास एक पोर्श 718 बॉक्स्टर, एक मर्सिडीज-बेंज जी-वैगन, टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और एक महिंद्रा थार शामिल है. मनी मिंट के मुताबिक, सौरव जोशी के पास लगभग 3 मिलियन डॉलर की संपत्ति है, जो 25 करोड़ रुपये (Sourav Joshi Net Worth) के बराबर है. अपने यूट्यूब चैनल के अलावा, ब्रांड इंडोर्समेंट, ब्रांड डील, विज्ञापन राजस्व, पार्टनरशिप, मर्चेंटडाइज बिक्री के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं.

ये भी पढ़ें- Ayesha Khan के बॉडी पार्ट पर यूजर ने किया अश्लील कमेंट, एक्ट्रेस ने सरेआम लगाई क्लास

ये भी पढ़ें: Dipika Kakar कैंसर ट्रीटमेंट को लेकर हुईं इमोशनल, बोलीं- 'हर दिन नई समस्याओं से जूझना पड़ता है'

Sourav Joshi Vlogs Sourav Joshi Net Worth Sourav Joshi Avantika Bhatt
Advertisment