Ayesha Khan के बॉडी पार्ट पर यूजर ने किया अश्लील कमेंट, एक्ट्रेस ने सरेआम लगाई क्लास

Ayesha Khan Replies to Trollers: हाल ही में आयशा खान को एक सोशल मीडिया यूजर ने 'चीप औरत' कहा. जिसके बाद एक्ट्रेस ने बिना देरी किए, इस यूजर को करारा जवाब दिया है.

Ayesha Khan Replies to Trollers: हाल ही में आयशा खान को एक सोशल मीडिया यूजर ने 'चीप औरत' कहा. जिसके बाद एक्ट्रेस ने बिना देरी किए, इस यूजर को करारा जवाब दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ayesha Khan Replies to Trollers

Ayesha Khan Replies to Trollers

Ayesha Khan Replies to Trollers: आयशा खान, जो 'कसौटी जिंदगी की' और 'बालवीर रिटर्न्स' जैसे टीवी शोज का हिस्सा रही हैं, एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. आयशा को 'बिग बॉस 17' से बहुत पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद उनका बॉलीवुड की ओर रुख भी हो गया, और उनके करियर ने नई ऊंचाइयों को छुआ. आयशा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत सनी देओल की फिल्म 'जाट' से की थी. वहीं अब वो जल्द ही कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में नजर आने वाली हैं. इसी बीच हाल ही में 'किस किसको प्यार करूं 2' फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था.

Advertisment

आयशा खान को कहा 'चीप औरत'

इस वीडियो पर एक यूजर ने आयशा खान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की और उन्हें 'चीप औरत' कह दिया. साथ ही एक अश्लील कमेंट भी किया. इस पर आयशा ने बिना देर किए उसे करारा जवाब दिया. आयशा ने जवाब दिया, 'मैं इसे हर जगह साथ ले जाती हूं. दुर्भाग्य समझ लो या फिर सौभाग्य, यह मेरे शरीर का एक हिस्सा है. अभी मैंने इसे डिस्मैंटल करना नहीं सीखा है.' इसके अलावा, जब एक अन्य यूजर ने उनकी एक्टिंग को लेकर 'ओवर एक्टिंग' की बात कही, तो आयशा ने पलटकर जवाब दिया, 'हर जगह मत आओ फिर.'

आयशा खान का करियर

आपको बता दें कि आयशा खान के करियर की शुरुआत एक जूनियर आर्टिस्ट के रूप में एकता कपूर के लोकप्रिय डेली सोप 'कसौटी जिंदगी की' से हुई थी. इसके बाद उन्होंने 2020 में 'बालवीर रिटर्न्स' में भी काम किया. वहीं उन्हें 'बिग बॉस 17' में भी देखा गया, जहां उन्होंने मुनव्वर फारूकी के झूठ का पर्दाफाश किया था. 'बिग बॉस 17' के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में जबरदस्त तरक्की हुई. इसके अलावा, आयशा ने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है और वो सरगुन मेहता और रवि दुबे के यूट्यूब शो 'दिल को रफू कर ले' में भी नजर आ चुकी हैं. देखा जाए तो, आयशा खान का करियर लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है, और वो बॉलीवुड और टीवी दोनों ही इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें: Dipika Kakar कैंसर ट्रीटमेंट को लेकर हुईं इमोशनल, बोलीं- 'हर दिन नई समस्याओं से जूझना पड़ता है'

Kapil Sharma Ayesha Khan Kis Kisko Pyaar Karoon 2
Advertisment