/newsnation/media/media_files/2025/11/21/dipika-kakar-on-her-cancer-battel-2025-11-21-14-02-24.jpg)
Dipika Kakar On Her Cancer Battel
Dipika Kakar On Her Cancer Battel: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपने जीवन के एक मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. हालांकि वो काफी समय से छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन अपनी हालिया व्लॉगिंग के जरिए एक्ट्रेस फैंस से जुड़ी रहती हैं. दीपिका कक्कड़ की कुछ समय पहले लीवर कैंसर की सर्जरी हुई थी और अब वो सर्जरी के बाद के ट्रीटमेंट के तहत अपनी सेहत पर ध्यान दे रही हैं.
इसी बीच हाल ही में अपने एक यूट्यूब व्लॉग में दीपिका ने कैंसर के इलाज के दौरान की मुश्किलों और मानसिक स्थिति के बारे में बात की. व्लॉग में उनके पति शोएब इब्राहिम भी उनके साथ थे. दीपिका ने बताया कि भले ही उनकी रिपोर्ट नॉर्मल आई हैं और सब कुछ सही दिशा में आगे बढ़ रहा है, फिर भी उन्हें लगातार बेचैनी और डर का सामना करना पड़ता है.
'दिल में एक डर बना हुआ है'
दीपिका ने भावुक होते हुए कहा, 'ऐसा नहीं है कि मैं हर समय बहुत ज्यादा परेशान रहती हूं, कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब मैं सचमुच खुश और उम्मीद से भरी हुई महसूस करती हूं. वहीं कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब मुझे लगता है कि सब कुछ बिल्कुल ठीक है, और इतनी बड़ी समस्या के बावजूद, सब कुछ ठीक है. लेकिन दिल में एक डर बना हुआ है, भले ही सब कुछ ठीक लग रहा हो.'
दीपिका ने यह भी बताया कि इस कठिन समय में उन्होंने डॉक्टरों से भी सलाह ली है और उन्हें समझाया गया है कि चिंता और डर को कैसे नियंत्रित किया जा सकता है. डॉ. इमरान शेख और सोमनाथ सर से मिली जानकारी ने उन्हें मानसिक रूप से थोड़ा राहत दी है.
हर दिन नई समस्याओं से जूझ रही हैं दीपिका
दीपिका ने आगे कहा, 'सच तो यह है कि हर दिन मैं किसी न किसी नई समस्या से जूझते हुए उठती हूं. कभी-कभी मेरे थायरॉइड लेवल में उतार-चढ़ाव होता है. हार्मोनल चेंजेस बॉडी को अनएक्सपेक्टेड तरीके से इफेक्ट करते हैं. मेरी स्किन भी काफी ड्राई हो गई है, पिछले दो दिनों से हवा इतनी ड्राई है कि मेरे हाथों की स्किन फटने लगी है. मेरे कानों और गर्दन में एक अजीब सा दबाव महसूस हो रहा है. मेरी नाक भी अनकंफर्टेबल और ड्राई लगती है.'
इलाज को बताया 'थकाऊ'
दीपिका ने स्वीकार किया कि इतने सारे स्वास्थ्य मुद्दों का सामना करना बहुत ही थकाऊ है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा, 'आपको खुद को याद दिलाना होगा कि यह कुछ भी नहीं है, आपको उठना होगा और आगे बढ़ते रहना होगा. जैसा कि हम हमेशा कहते हैं, आपके पास केवल दो ऑप्शन हैं, डर के साथ बैठें और उसे खुद पर हावी होने दें, या उसका सामना करें और आगे बढ़ें. और मेरा मानना है कि इन सब से लड़ने का एकमात्र तरीका आगे बढ़ते रहना है. इसलिए हार मत मानो.'
दीपिका ने उन लोगों से भी अपील की जो ऐसी ही मेडिकल प्रॉब्लम्स से गुजर रहे हैं, कि वो ईश्वर में आस्था और विश्वास बनाए रखें और मुश्किल समय से लड़ने के लिए मानसिक रूप से मजबूत रहें.
दीपिका और शोएब की फैमिली
दीपिका कक्कड़ ने टेलीविजन एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी की है और दोनों का एक दो साल का बेटा रुहान है. दीपिका और शोएब अपने-अपने यूट्यूब चैनल्स पर अपनी जिंदगी के हर पल को फैंस के साथ शेयर करते हैं, चाहे वो खुशी के पल हों या मुश्किल घड़ी की बात हो.
ये भी पढ़ें: The Family Man 3 X Review: फिर चला श्रीकांत तिवारी का जादू, वेब सीरीज देख लोग बोले- 'एकदम सोना है'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us