/newsnation/media/media_files/2025/09/24/sonu-sood-2025-09-24-13-25-30.jpg)
Sonu Sood Photograph: (Sonu Sood Instagram)
Sonu Sood Illegal Betting App Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) को समन किया था. ऐसे में एक्टर 24 सितंबर को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचे. जहां एक्टर से बेटिंग ऐप केस को लेकर सवाल किए जाएंगे. बता दें, सोनू से पहले इस मामले में एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस, उर्वशी रौतेला से लेकर कई जाने माने क्रिकेटर्स से भी पूछताछ की जा चुकी है.
क्या है अवैध बेटिंग ऐप मामला?
दरअसल, ईडी के अधिकारियों ने कोर्ट और मीडिया में ये साफ किया था कि ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet सट्टा खेलने की लत को बढ़ावा देते हैं और अक्सर वित्तीय संकट का कारण बनता है. खासतौर पर जब कोई बड़ा सेलिब्रिटी इस तरह के ऐप्स को प्रमोट करते हैं तो इसका बच्चों, युवाओं पर सीधे तौर पर असर पड़ता है और लोग इन्हें खेलने पर मजबूर हो जाते हैं. ईडी के मुताबिक, ये गेम शुरुआत में खुद को स्किल बेस्ड गेमिंग के तौर पर प्रचारित करते हैं फिर आकर्षक ऑफर्स देकर यूजर्स को लुभाते है. आरोप ये भी है कि इस सट्टेबाजी ऐप ने कई लोगों और निवेशकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है.
#WATCH | Delhi: Actor Sonu Sood arrives at the ED office.
— ANI (@ANI) September 24, 2025
The Enforcement Directorate has summoned Bollywood actor Sonu Sood to appear before it for questioning in connection with the illegal betting app 1xBet case. pic.twitter.com/uGpTD7zvrp
क्या है 1xBet?
वनएक्सबेट (1xBet) एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त सट्टेबाजी ऐप है, जो करीब 18 सालों से इस सट्टेबाजी के बिजनेस पर है. इसे खेलने वाले ग्राहन इस पर दांव लगा सकते हैं. इसकी एक वेबसाइट भी है और जो ऐप है वो 70 भाषाओं में है. वहीं, इन ऐप्स से लोगों को हो रहे नुकसान के बाद केंद्र सरकार ने हाल ही में ऐसी धन वाली ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है. बता दें, अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने के मामले में अब तक कई फिल्मी सितारे और क्रिकेटर्स कानूनी मुश्किल में घिर चुके हैं, जिनमें राणा दाग्गुबाती, विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन, युवराज सिंह, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ईडी के सामने पेश भी हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- खून से लिखे लेटर भेजते थे लोग, करना चाहते थे इस एक्ट्रेस से शादी, एक ने तो घर के बाहर कर डाली थी ऐसी हरकत
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के अचीवमेंट्स की लिस्ट है बेहद लंबी, नेशनल अवॉर्ड से पहले मिल चुके हैं कई खिताब