/newsnation/media/media_files/2025/09/24/amrita-rao-2025-09-24-12-01-52.jpg)
Amrita Rao Photograph: (Amrita Rao Instagram)
Bollywood Actress: फिल्मी सितारों की फैन फॉलोइंग तगड़ी होती है. अपने फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए ये फैंस कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की इस हसीना के साथ हुआ. जब इनकी एक फिल्म सुपरहिट हुई तो लोग इनके दीवाने हो गए, एक्ट्रेस को खून से लिखे लेटर मिलते थे. यहां तक कि एनआरआई की ओर से हसीना को शादी के प्रस्ताव भी मिला करते थे. अब इस एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलासा किया है. साथ ही एक डरावना किस्सा भी बताया.
क्या है इस एक्ट्रेस का नाम?
हम बात कर रहे हैं, विवाह (Vivah) फिल्म से सुर्खियां बटोरने वाली अमृता राव (Amrita Rao) की. हाल ही में एक्ट्रेस रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के पॉडकास्ट में पहुंची थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने करियर से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. वहीं, जब विवाह को लेकर उनसे सवाल किए गए तो उन्होंने बताया कि इस फिल्म की सफलता के बाद लोगों की अटेंशन ने उन्हें परेशान कर दिया था. यहां तक कि उन्हें विदेश से शादी का प्रस्ताव आता था. एक्ट्रेस ने कहा- 'विवाह के बाद मुझे NRI प्रपोजल मिलने लगे थे. फैमिली फोटोज थीं और लोग अपनी कार और कुत्ते के पास खड़े होकर कह रहे थे कि मुझसे शादी कर लो और एक-दो नहीं, मुझे कई मिले. मैं हंसती और सोचती थी ये क्या लोग हैं.'
घर के बाहर शख्स ने की ये हरकत
अमृता राव ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्हें खून से लिखे लेटर मिले. एक्ट्रेस ने कहा- 'कुछ लोग तो लेटर्स भी लिखते थे. एक बार मुझे खून से लिखा लेटर मिला था और वो बहुत ही डरावना था. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि कि लोग उनके घर के बाहर खड़े रहने लगे थे. इस दौरान उन्होंने एक डरावना किस्सा सुनाया. एक्ट्रेस ने कहा- 'एक आदमी मेरे घर के बाहर टेलीफोन बूथ पर खड़ा रहता था और मेरी मॉम या डैड को फोन उठाना पड़ता था. ये थोड़ा ज्यादा हो गया था. फिर मेरे पैरेंट्स को टेलीफोन बूथ वहां से हटाना पड़ा था.' एक्ट्रेस ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्हें कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मिले थे. लेकिन, किसिंग सीन की वजह से उन्होंने करने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के अचीवमेंट्स की लिस्ट है बेहद लंबी, नेशनल अवॉर्ड से पहले मिल चुके हैं कई खिताब
ये भी पढ़ें- पूनम पांडे से छिन लिया गया मंदोदरी का रोल, कभी टीम इंडिया की जीत पर कपड़े उतारने का किया था ऐलान