/newsnation/media/media_files/2025/09/24/poonam-pandey-2025-09-24-10-52-31.jpg)
Poonam Pandey Photograph: (Poonam Pandey Instagram)
Poonam Pandey: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की लवकुश रामलीला (Ramleela) में मंदोदरी के रोल को लेकर चर्चा में बनी हुई है. जब से ये खबर सामने आई थी कि पूनम रावण की पत्नी का रोल निभाएंगी, तब से ही इसका विरोध किया जा रहा था. वहीं विश्व हिंदू परिषद और संतों ने भी इसका विरोध किया. इस बीच पूनम ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि वो इस रोल को निभाने के लिए सात्विक हो गई हैं और
नवरात्रि के 9 दिन व्रत भी करेंगी. लेकिन अब एक्ट्रेस से मंदोदरी का रोल छिन लिया गया है.
पूनम पांडे से छिन लिया मंदोदरी का रोल
दरअसल, जिस हिसाब से पूनम पांडे का करियर रहा है, और जिस तरह के उन्होंने रोल प्ले किया है उसे देखते हुए लोग उन्हें मंदोदरी के रोल में नहीं देखना चाहते. ऐसे में र विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय प्रमुख सुरेंद्र जैन ने रामलीला समिति को पत्र लिखकर एक्ट्रेस से ये रोल वापस लेने की मांग की. पत्र में लिखा गया कि एक्ट्रेस को रोल देने की वजह से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकता है. जिसके बाद एक्ट्रेस से ये रोल छिन लिया गया. वहीं लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने भी मीडिया से बातचीत में बताया कि हिंदू समुदाय के लोगों के विरोध की वजह से पूनम पांडे को मंदोदरी के रोल से हटा दिया गया है.
इन कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ा नाम
बता दें, पूनम पांडे साल 2011 के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी. जब वर्ल्ड कप पर पूनम ने ऐलान कर दिया था कि अगर टीम इंडिया खिताब जीतती हैं तो वह पूरे कपड़े उतार देंगी. वहीं, . साल 2013 में आई फिल्म नशा में पूनम पांडे पहली बार लीड रोल में नजर आईं. इस फिल्म में पूनम ने खूब बोल्ड सीन्स दिए. जिसके वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. वहीं, एक्ट्रेस की एक एडल्ट साइट भी हुआ करती थी. इतना ही नहीं साल 2024 में पूनम ने सर्वाइकल कैंसर से अपनी मौत का झूठी खबर फैला थी, बाद में उन्होंने पोस्ट कर कहा था कि वो जिंदा है और लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने ऐसा किया था.
ये भी पढ़ें- टीवी पर अविका गौर की हुई संगती और हल्दी सेरेमनी, इस दिन मंगेतर संग सात फेरे लेंगी एक्ट्रेस