/newsnation/media/media_files/2025/09/24/avika-gor-haldi-ceremony-2025-09-24-10-03-28.jpg)
Avika Gor Haldi Ceremony Photograph: (Viral Bhayani Instagram)
Avika Gor-Milind Chandwani Marriage: टीवी पर कई स्टार्स रियल में शादी कर चुकी है. अब ऐसा ही कुछ बालिका वधू फेम और टेलीविजन एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) भी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस टीवी पर मंगेतर मिलिंद चांदवानी के साथ सात फेरे लेंगी. दोनों की शादी की रस्में शुरू भी हो चुकी हैं और 23 सितंबर को हल्दी और संगीत का फंक्शन रखा गया था. जिसमें पति पत्नी और पंगा (Pati Patni Aur Panga) के सेट पर मौजूद सेलेब्स ने कपल की हल्दी-संगीत सेरेमनी को खूब एंजॉय किया.
अविका और मिलिंद को लगी हल्दी
टीवी शो पति पत्नी और पंगा के सेट पर अविका गौर (Avika Gor) और उनके मंगेतर मिलिंद को के हल्दी-संगीत के फंक्शन में सेलेब्स ने जमकर एंजॉय किया. इस दौरान शो की कास्ट के अलावा दोनों का परिवार भी इस फंक्शन में शामिल हुआ. वहीं, एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा भी इस जश्न में पहुंचे थे. सभी लोगों ने खूब मस्ती की. अविका भी अपने संगीत में जमकर डांस करती दिखीं. इस खास दिन के लिए अविका ने डार्क ब्लू कलर का लहंगा पहना था. वहीं मिलिंद (Milind Chandwani) ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए.
हल्दी के रंग में रंगा दिखा कपल
अविका और मिलिंद के फंक्शन की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक में तो सभी लोग दोनों पर फूल बरतासे दिख रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ ने तो मिलकर मिलिंद चांदवानी के कपड़े ही फाड़ डाले. ये सब देखकर फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा है कि नेशनल टीवी पर सितारों ने अविका गौर और मिलिंद चांदवानी का हल्दी में ऐसा हाल कर दिया.
इसस पहले अविका ने शो पर ही अपनी शादी का कार्ड दिखाया था. कलर्स चैनल ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है कि जिसने बालिक वधू से अपना सफर शुरू किया था उस कलर्स की बेटी को उसका वर भी यही मिलेगा. बता दें, अविका और मिलिंद 30 सितंबर को सात फेरे लेंगे.
ये भी पढ़ें- पैसों के लिए टीवी पर शादी करने जा रही ये एक्ट्रेस, नेहा कक्कड़ भी देंगी ग्रैंड परफॉर्मेंस