पैसों के लिए टीवी पर शादी करने जा रही ये एक्ट्रेस, नेहा कक्कड़ भी देंगी ग्रैंड परफॉर्मेंस

Actress Marriage: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस, जिन्होंने चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर एक्टिंग की शुरुआत थी. अब टीवी पर पैसों के लिए शादी करने जा रही हैं.

Actress Marriage: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस, जिन्होंने चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर एक्टिंग की शुरुआत थी. अब टीवी पर पैसों के लिए शादी करने जा रही हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Avika Gor (2)

Avika Gor Photograph: (Avika Gor Instagram)

Actress Marriage: टीवी पर कई स्टार्स रियल में शादी कर चुकी है. अब ऐसा ही कुछ बालिका वधू फेम और टेलीविजन एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) भी करने जा रही हैं. अविका इन दिनों अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) के साथ रियलिटी शो  पति, पत्नी और पंगा (Pati Patni Aur Panga) में नजर आ रही हैं. वहीं, अब खबर आ रही है कि अविका इस शो पर ही सात फेरे लेने जा रही हैं. इसके लिए उन्हें पैसे भी दिए जा रहे हैं. हाल ही में अविका गौर ने इस बारे में खुद खुलासा किया है. 

Advertisment

शादी के लिए पैसे ले रही अविका

हाल ही में 'द लिटिल अड्डा कंपनी' यूट्यूब चैनल पर मनीषा रानी संग बातचीत में अविका ने शादी को लेकर खुलासा किया है. जब मनीषा ने उनसे पूछा कि क्या आप सच में शादी कर रही हो, तो अविका ने हामी भरते हुए कहा- 'सच कहूं, तो मेरा बस चलता तो मैं कोर्ट मैरिज करती.' फिर  मनीषा कहती हैं-  'तो क्या आपको शादी करने के भी पैसे मिल रहे हैं. फिर एक्ट्रेस अविका ने हां कहा. इसके बाद मनीषा कहती हैं कि- 'बाप रे. पहली बार सुना कि शादी करने के भी पैसे मिलते हैं. अगर ऐसा है, तो मैं 5-10 बार शादी कर सकती हूं.'

नेहा कक्कड़ करेंगी परफॉर्म

इस बीच खबर आ रही हैं कि रियलिटी शो  पति, पत्नी और पंगा के मेकर्स अविका और मिलिंद की शदी के लिए तगड़ा इंतजाम कर रहे हैं. उनकी शादी में राधे मां आने वाली हैं और वो कपल को आशीर्वाद देंगी. इतना ही नहीं, शादी पर नेहा कक्कड़ (Neha Kakar) भी अपनी ग्रैंड परफॉर्मेंस देने वाली हैं. अविका के करियर की बात करें तो उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत भले ही चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. लेकिन अब वो बॉलीवुड और तमिल फिल्मों में भी छा रही हैं और करोड़ों की संपत्ति की मालकिन बन गई हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 30 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- क्या करते हैं अविका गौर के होने वाले पति मिलिंद चंदवानी? नेटवर्थ के मामले में मंगेतर से ज्यादा अमीर हैं एक्ट्रेस

ये भी पढ़ें- मानवता की मिसाल बनी Jacqueline Fernandez, किया ये बड़ा काम, एक्टेस की वीडियो ने जीता फैंस का दिल

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Milind chandwani avika gor marriage avika gor Avika Gor news
Advertisment