क्या करते हैं अविका गौर के होने वाले पति मिलिंद चंदवानी? नेटवर्थ के मामले में मंगेतर से ज्यादा अमीर हैं एक्ट्रेस

Avika Gor-Milind Chandwani: अविका गौर ने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई कर ली है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि अविका के मंगेतर क्या करते है.

Avika Gor-Milind Chandwani: अविका गौर ने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई कर ली है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि अविका के मंगेतर क्या करते है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
avika gor

Avika Gor-Milind Chandwani

Avika Gor-Milind Chandwani: टीवी के फेमस शो 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) की छोटी आनंदी बनकर घर-घर में पहचान बनाने वाली अविका गौर ने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई कर ली है. एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं. अविका ने एक्टिंग की शुरुआत भले ही चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. लेकिन अब वो बॉलीवुड और तमिल फिल्मों में भी छा रही हैं और करोड़ों की संपत्ति की मालकिन बन गई हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि अविका के मंगेतर क्या करते हैं.

Advertisment

क्या करते हैं मिलिंद चंदवानी?

अविका गौर के मंगेतर मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) को साल 2019 में  MTV रोडीज रियल हीरोज और Zee Heroes जैसे रियलिटी शोज में देखा गया था. हालांकि वो इस इंडस्ट्री से दूर हैं और कॉर्पोरेट प्रोफेशन में अपना करियर बना रहे हैं. इसके अलावा वो समाजसेवा भी करते हैं.  मिलिंद कुकू एफएम में सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. इसके अलावा उन्होंने 'कैंप डायरीज' नाम का एक एनजीओ भी शुरू किया है, जो युवाओं के लिए समाज सेवा से जुड़ा है. मिलिंद ने बेंगलुरु के डीएससीई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और इसके बाद IIM लखनऊ से एमबीए कि

मंगेतर से ज्यादा अमीर हैं अविका

बेहद कम उम्र में एक्टिंग में कदम रखने वाली अविका गौर ने 'बालिका वधू' के बाद  'ससुराल सिमर का' में रोली का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्हें रियलिटी शोज 'झलक दिखला जा 5', 'खतरा खतरा खतरा', 'खतरों के खिलाड़ी 9' में भी देखा गया. अविका ने ​चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म 'तेज' और 'पाठशाला' में भी काम किया. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने  तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी हाथ आजमाया और साउथ सिनेमा में एख अलग ही पहचान बनाई.  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की नेटवर्थ करीब 30 करोड़ रुपये है. कमाई के मामले में अविका अपने होने वाले पति से कई गुना अमीर हैं.

ये भी पढ़ें-  कपूर खानदान की बेटी ने इस एक्टर को किया KISS, लिपस्टिक से पूरा चेहरा कर दिया लाल, Video वायरल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi avika gor Avika Gor Balika Vadhu Avika Gor instagram Milind chandwani Avika Gor rokafied avika gor net worth
      
Advertisment