कपूर खानदान की बेटी ने इस एक्टर को किया KISS, लिपस्टिक से पूरा चेहरा कर दिया लाल, Video वायरल

Kapoor Actress Kiss Actor: कपूर खानदान की बेटी ने एक एक्टर को किस कर दिया है. एक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूरे चेहरे पर लिपस्टिक लगी हुई है.

Kapoor Actress Kiss Actor: कपूर खानदान की बेटी ने एक एक्टर को किस कर दिया है. एक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूरे चेहरे पर लिपस्टिक लगी हुई है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
khushi kapoor

Kapoor Actress Kiss Actor

Kapoor Actress Kiss Actor: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपूर सरनेम से जुड़े कई स्टार्स है, जिन्होंने अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है. आज हम, इन्हीं में एक कपूर खानदान की बेटी के बारे में बात करने जा रहे हैं. जिसने हाल ही में एक्टर को इतनी ज्यादा किस कर दी, जिससे उसका पूरा चेहार ही लाल हो गया. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो को देख कई लोग कन्फ्यूज होते हुए भी नजर आ रहे हैं. चलिए जानते हैं, कौन है ये कपूर खानदान की बेटी और इसने किस एक्टर को Kiss किया है.

Advertisment

कौन है ये कपूर खानदान की बेटी?

ये कोई और नहीं बोनी कपूर की छोटी बेटी और जान्हवी की बहन खुशी कपूर (Khusi Kapoor) है. खुशी अपनी पर्सनल लाइफ के चलते खूब सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस एक्टर वेदांग  रैना (Vedang Raina) को डेट कर रही है, दोनों के अफेयर के चर्चा खूब सुनने को मिलते हैं. इस बीत खुशी के दोस्त ओरहान अवत्रमानी उर्फ ओरी ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें वेदांग के चेहरे पर लिपस्टिक के निशान नजर आ रहे हैं और खुशी मजाक में कहती हैं कि उन्होंने वेदांग को किस नहीं किया है. आखिर में ओरी मजाक में कहता है कि ये लिपस्टिक के निशान उसी के हैं. 

वीडियो देख कन्फ्यूज हुए लोग

वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग कन्फ्यूज हो गए कि आखिर सच्चाई क्या है. किसने वेदांग को किस किया है. हालांकि कमेंट में सभी लोगों का ये कहना है कि खुशी ने ही वेदांग को किस किया है. ये बस मजाक में ओरी अपना नाम ले रहे हैं. बता दें, खुशी और वेदांग का कुछ दिनों पहले सोनम कपूर के बर्थडे पार्टी का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें कपल को लड़ाई करते हुए देखा गया था. हालांकि अभी तक इन दोनों ने अपान रिलेशन कंफर्म नहीं किया है. लेकिन दोनों को हमेशा साथ देखा जाता है और खुशी को वेदांग के नाम का ब्रेसलेट पहने भी देखा गया है. 

ये भी पढ़ें- डिंपल कपाड़िया नहीं, हेमा मालिनी के लिए इस एक्टर से लड़ बैठे थे राजेश खन्ना, 40 साल पुराना है ये किस्सा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Khushi Kapoor Vedang Raina latest news in Hindi khushi kapoor news khushi kapoor dating Khushi Kapoor video मनोरंजन न्यूज़
Advertisment