डिंपल कपाड़िया नहीं, हेमा मालिनी के लिए इस एक्टर से लड़ बैठे थे राजेश खन्ना, 40 साल पुराना है ये किस्सा

Rajesh Khanna Fight for Hema Malini: राजेश खन्ना और हेमा मालिनी ने बॉलीवुड में ढेर सारी फिल्मों में एक साथ काम किया है. एक बार तो राजेश खन्ना हेमा मालिनी के लिए अपने को-स्टार से लड़ बैठे थे.

Rajesh Khanna Fight for Hema Malini: राजेश खन्ना और हेमा मालिनी ने बॉलीवुड में ढेर सारी फिल्मों में एक साथ काम किया है. एक बार तो राजेश खन्ना हेमा मालिनी के लिए अपने को-स्टार से लड़ बैठे थे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
hema rajesh

Hema Malinip- Rajesh Khanna

Rajesh Khanna Fight for Hema Malini: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक जमाने में राजेश खन्ना लोगों के दिलों पर राज करते थे.  लड़कियां उन्हें अपने खून से खत लिखा करती थीं. उनकी एक झलक पाने को लोग जान की परवाह किए बिना उनकी गाड़ी के सामने तक आ जाते थे. उस समय सिनेमा में हेमा मालिनी (Hema Malini) की एंट्री हुई थी और एक्ट्रेस ने साल 1971 में फिल्म अंदाज में राजेश खन्ना के साथ काम किया था. इसके बाद दोनों ने ढेर सारी फिल्मों में एक साथ काम किया. एक बार तो राजेश खन्ना हेमा मालिनी के लिए अपने को-स्टार से लड़ बैठे थे. चलिए जानते हैं क्या है ये पूरा माजरा. 

Advertisment

राजेश खन्ना ने किससे की लड़ाई?

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और हेमा मालिनी की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद किया करते थे. उनकी एक फिल्म थी  बाबू (Babu), जो साल 1985 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में ही राजेश खन्ना अपने को-स्टार रुपेश कुमार से लड़ बैठे थे. फिल्म के एक फाइट सीक्वेंस में रुपेश कुमार (Roopesh Kumar) फिल्म की हीरोइन कम्मू यानि कि हेमा मालिनी को छेड़ता है. ये देखकर रिक्शा चालक बाबू यानि राजेश खन्ना रुपेश कुमार से लड़ बैठते हैं. बता दें, ये किस्सा मूवी सिव से जुड़ा है. असल में राजेश खन्ना ने रुपेश कुमार से लड़ाई नहीं की थी. 

हेमा मालिनी और राजेश खन्ना की फिल्में

बता दें, 70 से लेकर 80 के दशक के बीच राजेश खन्ना और हेमा मालिनी की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आती थी. दोनों ने मिलकर एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और दर्शकों का मनोरंजन किया. उनकी फिल्म की लिस्ट में प्रेम सागर, अंदाज, महबूबा, नसीब, कुदरत, बंदिश, राजपूत शामिल है. हेमा मालिनी ने राजेश खन्ना संग अपने रिश्ते के बारे में बताया था कि दोनों के बीच अटपटा व्यवहार रहता था. राजेश खन्ना को लगता था कि हेमा गुस्सैल हैं, जबकि हेमा को लगता था कि राजेश खन्ना अपने आप को लेकर काफी ज्यादा सीरियस हैं. इसके बावजूद भी दोनों ने कुल 13 फिल्मों में काम किया. 

ये भी पढ़ें- 'फील होता है, इंपॉर्टेंस देनी चाहिए थी', गौरी स्प्रैट से डेटिंग के बीच तलाक पर छलका आमिर खान का दर्द

राज कपूर संग हिट रही जोड़ी, वैजयंतीमाला से होती थी तुलना, इस एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर स्टारडम को मारी लात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Hema Malini latest entertainment news Dimple Kapadia latest news in Hindi Rajesh Khanna Rajesh Khanna films Rajesh Khanna stardum bollywood superstars rajesh khanna मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment